भोपाल। महापौर पद के टिकट की चाह रखने वाले दावेदारों ने भोपाल में डेरा डाल दिया है। रविवार को भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से दावेदारों ने मुलाकात की। कुछ दावेदार अपने साथ बायोडेटा लेकर आए हैं। कुछ पार्षद पद के दावेदार भी टिकट चयन समिति में शामिल नेताओं के बंगलों पर नजर आए, लेकिन उनसे कहा गया कि पहले मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा होगी। उसके बाद ही पार्षद पद के टिकटों पर चर्चा होगी।
सुबह से ही वरिष्ठ नेताओं के बंगलों के चक्कर काटने लगे
भाजपा ने तय किया है कि मेयर का टिकट विधायकों को नहीं दिया जाएगा, लेकिन भाजपा विधायकों की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। भाजपा में लगातार महापौर पद के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। प्रदेश भाजपा कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास में कई दौर की बैठक के बाद भी रविवार शाम तक नाम तय नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे। खासकर भोपाल, इंदौर और ग्वालियर नगर निगम को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इनमें एक से अधिक दावेदार होने के कारण नेताओं के बीच किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। भोपाल में विधायक कृष्णा गौर के नाम पर एक बार फिर चर्चा हुई, तो ग्वालियर में किसी एक नाम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सहमति नहीं बन पाई है। लिहाजा, कोर ग्रुप की बैठक सोमवार को फिर से बुलाई गई है। इसमें उन नामों पर मंथन होगा, जिन पर अब तक चर्चा नहीं हो पाई है।
शनिवार से चल रहा है मंथन
प्रदेश के 16 नगर निगमों में महापौर पद के उम्मीदवारों के लिए भाजपा में शनिवार से मंथन चल रहा है। कोर ग्रुप में शनिवार देर रात जिन नामों पर सहमति बनी थी, उनका भी स्थानीय स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। उज्जैन, रतलाम सहित अन्य स्थानों के भाजपा नेता रविवार को भोपाल पहुंच गए। पार्टी ने रविवार को प्रस्तावित सांसद-विधायक सहित अन्य राज्य स्तरीय बैठकें रद कर जिला चयन समितियों के साथ वर्चुअल बैठक कीं तो जिला चयन समिति के नेताओं ने भी भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की। इस कारण उम्मीदवारों का चयन अब और मुश्किल हो गया है।
सिंधिया से मिले मेंदोला
महापौर और पार्षद पद के टिकट की चाहत में रविवार को प्रदेशभर से कई नेता भोपाल पहुंचे। विधायक रमेश मेंदोला ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उनके अलावा ग्वालियर, चंबल संभाग सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से आए दावेदारों ने सिंधिया को बताया कि वे कब से मेहनत कर रहे हैं। टिकट नहीं मिला तो सब बर्बाद हो जाएगा। नेताओं ने अपने बायोडाटा भी सिंधिया को दिए। सतना के योगेश ताम्रकार ने दावा किया है कि उन्हें भाजपा ने महापौर पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। खुद मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन पर यह जानकारी दी है। ताम्रकार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। सतना से ताम्रकार का नाम तय होने की सूचना आने के बाद सांसद गणेश सिंह के भाई उमेश सिंह लाल बागी हो गए। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मेरी व्यक्तिगत राजनीति को परिवारवाद की राजनीति मानकर पार्टी उपेक्षा करती है तो बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लडूंगा। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved