img-fluid

महापौर ने किया दौरा, सडक़ के घटिया निर्माण पर दिए जांच के निर्देश

April 18, 2024

  • मंगलमूर्ति नगर से रिद्धी सिद्धी नगर को जोडऩे वाली सडक़ का चल रहा था काम

इंदौर। आज सुबह महापौर (Mayor) ने कई वार्ड (wards) में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और इस दौरान वार्ड 41 में कई जगह गंदगी (dirt) और कचरा मिला, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य (Health) अधिकारियों को फटकार लगाई। मंगलमूर्ति नगर (Mangalmurthy Nagar) से रिद्धी सिद्धी (riddhi siddhi) नगर को जोडऩे वाली सडक़ (road) का काम घटिया (poor) तरीके से किया जा रहा था। इस पर उन्होंने निगम अफसरों को निर्देश दिए कि वे पूरे मामले की जांच कराए।


शहर में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए कमिश्नर शिवम वर्मा भी हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण कर लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को नसीहत दे रहे हैं,। वहीं आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव वार्ड 41 में क्षेत्रीय पार्षद और अन्य लोगों के साथ सफाई व्यवस्था का औचक दौरा करने निकले तो कई जगह सडक़ किनारे गंदगी और कचरा पड़ा मिला। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय सीएसआई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र में मंगलमूर्ति नगर से रिद्धी सिद्धी नगर को जोडऩे वाली सडक़ का नगर निगम द्वारा एजेंसी के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सडक़ निर्माण कार्य को देखने के बाद उन्होंने कहा कि घटिया स्तर का निर्माण कार्य किया जा रहा है और उन्होंने जनकार्य विभाग के अफसरों के साथ-साथ अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन को पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि निगम द्वारा कई स्थानों पर सडक़ों के निर्माण कार्य कराए जाते हैं, लेकिन क्षेत्रीय बीओबीआई या जनकार्य विभाग के कोई अफसर वहां सडक़ निर्माण कार्य देखने ही नहीं पहुंचते हैं।

Share:

पीठ पर पेट्रोल टैंक लादकर बुझाते हैं जंगल की आग, हादसे की आशंका

Thu Apr 18 , 2024
फारेस्ट फायर फाइटर्स को ब्लोअर मशीन से अनहोनी की आशंका सूखे पत्ते और घास को इकट्ठा कर आग को रोकने के काम आती है ब्लोअर मशीन इंदौर। जंगल (forest) मे आग (fires) लगने के दौरान आग (fires) को बढऩे से रोकने वाले वनकर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। उन्हें जो घास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved