गंजबासौदा। नगरीय निकाय कमिश्नर से गंजबासौदा की नगर पालिका अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट कर और मुलाकात की कमिश्नर भरत यादव को नगर के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती शशि अनिल यादव ने नगर के विकास को लेकर कमिश्नर से नगर के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वप्रथम नगर में चारों ओर बाईपास रोड को लेकर गंभीर चर्चा की गई जिसे विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमति यादव ने बताया कि नगर में यातायात का दबाव कम करने को लेकर मुख्य मार्गों पर काफी दबाव रहता है।
सिरोंज चौराहा जुड़ जाएगा
जिसके चलते शहर में बाईपास रोड की अति आवश्यकता है वह बन जाते हैं तो वाहन चालकों एवम लोगों को आने और जाने में काफी सुविधा होगी ।जिस में पहला त्योंदा रोड आयशर शोरूम वाली गली से सिटी सेंटर होते हुए पचमा बाईपास पर यह मार्ग बन जाता है तो पूरे त्योंदा रोड और आधे शहर की सड़कों पर दबाव कम हो जाएगा। दूसरा विद्याश्री लाज से पचमा बाईपास को जोडऩे वाले मार्ग बन जाने से सिटी रोड का दबाव कम हो जाएगा और सावरकर चौक से मिर्जापुर जाने के लिए नाले के पास से जो रास्ता गया है यदि वह बन जाएगा तो मिर्जापुर के लोगों को आने जाने में असुविधा उत्पन्न नहीं होगी उसके बाद वार्ड नंबर 8 वार्ड महाराणा प्रताप चौक से वार्ड 24 बूढ़ापूरा और वार्ड 23 जवाहर रोड को जोड़ते हुए सीधा वरेठ रोड से जवाहर रोड और सिरोंज चौराहा रोड जुड़ जाएगा। नगर के लिए विकास में कोई भी रूकावट नहीं आने देंगे वहीं अध्यक्ष सहित नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, अनुज यादव, रोहित व्यास आदि मौजूद थे।
विस्तृत जानकारी दी
उधर नगर में बीच-बीच बहने वाली पाराशरी नदी के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई और उसके सौंदर्यकरण और गहरीकरण करना अति आवश्यक होना बताया गया है। जिसको लेकर कमिश्नर ने आश्वासन दिया ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved