img-fluid

महापौर फाइल देखते रहे, फुटपाथ पर लगा होर्डिंग एमआईसी सदस्य ने तुड़वा डाला

March 17, 2023

इंदौर। लैंटर्न चौराहे (Lantern Square) के फुटपाथ पर लगाए जा रहे नए होर्डिंग्स को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों और एमआईसी मेम्बर के विरोध के चलते महापौर ने आश्वासन दिया था कि वे इस मामले में पुरानी फाइल निकालकर देखेंगे कि होर्डिंग्स कहां लगेंगे, लेकिन उसके पहले ही कल रात तीन और होर्डिंग्स के इंस्ट्रक्चर को एमआईसी मेम्बर (MIC member) ने तुड़वा दिया। उन्होंने काम करने वालों से कहा कि यहां फुटपाथ पर होर्डिंग्स लगने नहीं देंगे। इसके लिए दूसरी जगह तलाशें।


शहर में करीब २० स्थानों पर इस तरह के होर्डिंग्स लगाए जाना है, जिसके टेंडर इसके पहले की महापौर परिषद में हो गए थे और अब काम किया जा रहा था। शास्त्री ब्रिज के पास भी इस तरह का विशालकाय होर्डिंग्स लगाया जा रहा है, जबकि लैंटर्न चौराहे और रीगल चौराहे पर एक-एक होर्डिंग लग गया है। लैंटर्न चौराहे पर तो होर्डिंग्स फुटपाथ पर ही लगा दिया गया और यहां तीन और होर्डिंग्स लगाए जाने की तैयारी थी। इसकी सूचना यहां के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी मेम्बर नंदू पहाड़िया को दी तो उन्होंने इसका विरोध किया और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से बात की। उन्होंने इसकी फाइल दिखवाने को कहा, लेकिन कल रात पहाड़िया ने वहां के लोगों के दबाव में आकर बुलडोजर ले जाकर तीनों इंस्ट्रक्चरों को तुड़वा दिया। ये इंस्ट्रक्चर फुटपाथ पर ही बना दिए गए थे और अभय प्रशाल की ओर जाने वाले मार्ग पर इंस्ट्रक्चर तो ऐसा बनाया गया था कि फुटपाथ पर चलने तक की जगह नहीं बची थी। इस मामले में पहाड़िया का कहना था कि हम फुटपाथ मुक्त करा रहे हैं और एडवरटाइजिंग कंपनियां इन्हीं पर एड कर रही है। इस मामले में आज वे महापौर वे विस्तृत चर्चा करेंगे और अगर नियमानुसार कंपनी ने काम नहीं किया है तो शहर में बने होर्डिंग्स हटवाएंगे।

Share:

विधि विभागाध्यक्ष का विरोध... जांच समिति को जवाब का इंतजार

Fri Mar 17 , 2023
2 दिन में आएगा जांच समिति का निर्णय इंदौर। यूनिवर्सिटी में विधि विभागाध्यक्ष (Head of the Department of Law at the University) को हटाने के लिए लगातार एबीवीपी व छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। जांच समिति ने छात्रों से लिखित शिकायतें लेने के बाद जवाब के लिए डॉ अर्चना राका को निर्देशित किया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved