img-fluid

इंदौर में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न, 1500 करोड से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति 

October 18, 2024

  • रेसीडेंसी कोठी का नामकरण शिवाजी वाटिका करने की स्वीकृति 
  • ब्रिज व फ्लायओव्हर के नीचे हॉकर्स झोन व स्पोर्टस एक्टिविटी की स्वीकृति 
  • मल्टीलेवल पार्किंग की रूफटॉप पर बनेगे प्लेय जोन
  • संजीवनी क्लीनिक को सामाजिक संगठन के माध्यम से संचालन की स्वीकृति 
  • निगम बनाएगा अपना स्वंय का साफ्टवेयर पोर्टल
  • डिजिटल होगी वर्क शॉप पोर्टल के माध्यम से होगा काम 
इंदौर (Indore)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) की अध्यक्षता मे महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कांउसिल की बैठक (mayor in council meeting) संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विन शुक्ल, जीतु यादव, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जैन, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में मान. मुख्यमंत्री की घोषणा अनुासर शहर के 29 गांव व इंदौर शहर के अन्य क्षेत्रो में डेªनेज समस्या के निवारण हेतु राशि रूपये 500 करोड की लागत से निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई, राशि रूपये 14 करोड की लागत से नगर के विभिन्न मुख्य क्षतिग्रस्त मार्गो पर डामर पेचवर्क/रिसर्फेसिंग कार्य की तकनीकी, प्रशासकीय एवं निविदा आमंत्रण की पृष्टि, अमृत परियोजना के अंतर्गत आगामी कार्य हेतु 800 करोड़ के टेंडर की स्वीकृति, शहर के मल्टीलेवल पार्किंग के उपर (रूफटॉप) पर प्लेय एवं अनुषांगिक गतिविधियों की स्वीकृति, राजस्व बढाने के उददेश्य से शहर में शेष रहे स्थानो पर जीआईएस सर्वे करने।
वर्कशॉप विभाग को डिजिटल बनाने के उददेश्य से सॉफटवेयर का निर्माण करने, इंदौर शहर के टंटया भील भंवरकुंआ चौराहा, फुटीकोठी सेवालाल महाराज सेतु खजराना चौराहा व केसरबाग फलायओव्हर के नीचे हॉकर्स झोन, स्पोर्टस एक्टिविटी आदि विकसित करने, इंदौर नगर पालिका पोर्टल 2.0 से पृथक इंदौर निगम के अपने स्वंय का साफटवेयर पोर्टल एवं नागरिक सुविधाऐं संचालित करने ऑन लाईन पोर्टल विकसित करने तथा रेसीडेंसी कोठी का नामकरण शिवाजी कोठी करने,   वर्क शॉप को डिजिटल करते हुए पोर्टल के माध्यम से  काम कि स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिये शहर में खराब, कंडम व लावारीस वाहन जिनके कारण वाहन के नीचे सफाई नही होने से कचरा इकटठा होता है, ऐसे कंडम वाहन को रोड हटाने व कार्यवाही करते हुए, इस संबंध में बायलॉस का निर्माण कर नीति बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई, साथ ही शहर के समस्त वार्डो में चार पैकेज के माध्यम से सीवर लाईन व चेम्बर सफाई के लिये आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से टास्क फोर्स का गठन, शहर में होर्डिग्स व ठेले के लिये बनेगा जीरो टॉरेंस झोन निर्माण, शहर की 5 प्रमुख सडको को ठैला मुक्त करने, शहर में प्रमुख स्थानो व बाजारो को विद्युत तारो के जाल से मुक्त करने की स्वीकृति, इंदौर शहर के चिहिंत स्थानो पर जनसुविधा हेतु फुट ओव्हर ब्रिज का निर्माण, राजस्व वसुली के दौरान प्राप्त चेको के अनादरित होने पर रोपित करेगे दंड राशि, वार्ड एक्शन प्लान तैयार करने हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति, आयुष्मान अरोग्य मंदिर स्वास्थ्य संस्था नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक को सामाजिक संगठन के माध्यम से संचालन करने हेतु एमओयु की स्वीकृति,
निगम द्वारा संचालित रीजनल पार्क में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप पीपीपी मॉडल पर एम्युमेंट पार्क का विकास व पार्क का नवीनीकरण करने, प्राणी संग्रहालय में पीपीप मॉउल आधार पर 14 डी सिनेमा थ्रियेटर व वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण व 15 वर्ष संचालन संधारण के कार्य की निविदा की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विभिन्न पसिर में बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंदन कर में ईडब्ल्युएस व एलआईजी में विभिन्न श्रेणी के हितग्राहियो की सूची अनुमोदन, शहर के विभिन्न चौराहो व उद्यानो के नामकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

Share:

FBI declares former Indian RAW officer Vikas Yadav wanted

Fri Oct 18 , 2024
New Delhi: America’s largest investigation agency FBI has accused former Indian officer Vikas Yadav of plotting the alleged murder of Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu. The investigation agency has declared Vikas ‘wanted’ in this case. Actually, the FBI has accused Vikas Yadav of having an alleged role in the failed conspiracy to murder Gurpatwant Singh Pannu […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved