कटनी। मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा इसी नियम के अंतर्गत बनाए गए मध्यप्रदेश नगरपालिका मेयर इन काउन्सिल/प्रेसिडेंट इन काउन्सिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों, कर्तव्य नियम 1998 के नियम 3 के अधीन विगत दिवस महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के द्वारा मेयर इन काउन्सिल का गठन किया गया है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा गठित की गई मेयर इन काउन्सिल समिति में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग का प्रभारी सदस्य संतोष शुक्ला, बाजार विभाग का प्रभारी सदस्य श्रीमती सुमन राजू माखीजा, शिक्षा विभाग की प्रभारी सदस्य श्रीमती खुशबू अनिरूद्ध सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी सदस्य बीना संजू बैनर्जी, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रभारी सदस्य तुलसा गुलाब बेन तथा राजस्व विभाग का प्रभारी सदस्य का प्रभार रमेश सोनी को प्रदान किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved