कानपुर। उप्र में तीसरे चरण को लेकर रविवार को सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इस बीच मतदान करने पहुंची महापौर पर मतदान (vote on mayor) के दौरान गोपनीयता भंग (breach of privacy) कर फोटो खींचकर वायरल किया गया। इस फोटो का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
इस वायरल फोटो को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने संज्ञान लिया और मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराए जाने के आदेश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है।
इस संबंध में महापौर ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। उनकी फोटो किसने खींचकर वायरल कर दी है इसकी जानकारी कर वह बताएंगी।
पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ने भी वायरल किया फोटो
महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उसके कुछ समय बाद भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष नवाब सिंह ने भी मोबाइल से ली गई मतदान केन्द्र के अंदर बूथ की फोटो पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की। वायरल फोटो में वह बूथ के अंदर ईवीएम मशीन में वोट डालते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो का भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वारा संज्ञान लेते हुए मतदान की गोपनीयता भंग किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
कानपुर में नौ बजे तक 5.83 प्रतिशत हुआ मतदान
कानपुर में 10 सीटों पर चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू की गई। धीमी ही सही लेकिन मतदान के लिए बूथों पर वोटरों की भीड़ पहुंचने लगी। कई केन्द्रों में लोगों की भीड़ कतारों में खड़ी दिखी। इस बीच पहले दो घंटे में जनपद में 10 सीटों के लिए कुल 5.89 प्रतिशत ही मतदान की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
विधानसभा- मतदान प्रतिशत
आर्यनगर- 5.5, कल्याणपुर- 5.9, गोविंदनगर- 7, सीसामऊ- 3, किदवई नगर- 8, महराजपुर- 6, बिल्हौर- 6, बिठूर- 5, घाटमपुर- 7, कैंट- 5.5, कुल योग – 5.89 प्रतिशत
कानपुर देहात
कानपुर देहात जनपद की चार सीटों पर हो रहे मतदान के तहत सुबह 9:00 बजे तक का मतदान 6.17 प्रतिशत हो गया है। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved