• img-fluid

    शायद आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं, जेलेंस्की की भावुक अपील

  • March 06, 2022

    कीव। अपने देश के अस्तित्व के लिए लड़ रहे यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodimir zelenski) ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की ‘भावुक’ अपील की है ताकि उनका देश रूसी सैन्य कार्रवाई का मुकाबला कर सके। जेलेंस्की ने रविवार को अमेरिकी सांसदों से लंबी बातचीत की। यूक्रेन के राष्ट्रपति राजधानी कीव में ही मौजूद हैं जिसके उत्तर में रूसी बख्तरबंद टुकड़ियों का जमावड़ा है। उन्होंने वीडियो कॉल में कहा कि संभव है कि वे (अमेरिकी सांसद) उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों।

    जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सीमा (air range) की सुरक्षा करना बेहद आवश्यक है। यह या तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू करने से या अधिक लड़ाकू विमानों (fighter planes) के भेजे जाने से ही संभव हो सकेगा। जेलेंस्की कई दिनों से उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं। वहीं, जेलेंस्की इस अपील को नाटो खारिज करता आ रहा है। नाटो का मानना है कि यह कदम रूस के साथ जंग में आग में घी का काम करेगा।


    करीब एक घंटे तक जेलेंस्की ने अमेरिका के 300 सांसदों और उनके स्टाफ से बातचीत की। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन के शहरों पर रूसी बमबारी जारी है और कई शहरों को उन्होंने घेर लिया है जबकि 14 लाख यूक्रेनियों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इस वक्त राजधानी कीव में ही डटे हुए हैं और सेना की कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि कीव के उत्तर में रूसी सेना की बख्तरबंद टुकड़ियां (armored units) डेरा जमाए हुए हैं।

    जेलेंस्की अन्य देशों से यूक्रेन को उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र लागू करने के अपने आह्वान पर जोर दे रहे हैं। एक उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र (no flight zone) बनाने से सीधे विदेशी सेनाओं को शामिल करने से संघर्ष बढ़ने का जोखिम होगा। यद्यपि अमेरिका और कई पश्चिमी देशों ने हथियारों की खेप के साथ यूक्रेन का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने सैनिक नहीं भेजे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि ‘दुनिया हमारे हवाई क्षेत्र को बंद करने के मामले में काफी मजबूत है। नाटो देशों ने उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र बनाने से इनकार कर दिया है। यदि उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र की घोषणा हो जाती है तो यह सभी अनधिकृत विमानों को यूक्रेन के ऊपर उड़ान भरने से रोक देगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि मास्को यूक्रेन पर किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र बनाने की घोषणा को ‘सशस्त्र संघर्ष में भागीदारी’ मानेगा।

    Share:

    यूक्रेन की तबाही और महाविनाश की नई आहट!

    Mon Mar 7 , 2022
    – ऋतुपर्ण दवे यूक्रेन-रूस युध्द को दूसरा सप्ताह बीतने को है, कितने दिन और बीतेंगे कोई नहीं जानता। बेशक यूक्रेन हर रोज तबाह हो रहा है लेकिन युध्द के मैदान में डटे रहना, जेलेंस्की का नेतृत्व और उससे भी बढ़कर वहाँ के नागरिकों के देशप्रेम को बताता है। यह बात अलग है कि यदि यूक्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved