नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के मुखिया अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) के जज यशवंत वर्मा(Judge Yashwant Verma) के घर से मिले कैश को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जज साहब पर भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठ सकता। हो सकता है कि उन्होंने वह पैसा उधार लिया हो, वो पैसा रखा हो। लेकिन आप वीडियो को ध्यान से देखिए, एक भगवा रंग का कपड़ा दिखाई दे रहा है उसमें। वो पैसा उन्होंने उधार लिया होगा रखा होगा। कई बार आग लग जाती है, तो उसकी वजह से आग लग गई है। ये तो कुछ पैसा पकड़ा गया है। हमने-आपने कई सौ करोड़ पैसा पकड़ा देखा। लेकिन आज तक इसका पता नहीं कि किसका पैसा था?’
सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए आगे कहा-‘उत्तराखंड में पैसा पकड़ा गया, हमें-आपको पता ही नहीं है कि किसका पैसा है। हम तो चाहते हैं कि हम-आप ही बांट लें उस पैसे को, चुनाव आ रहा है….। और याद कीजिए जब समाजवादी पार्टी का बताया था 250 करोड़…याद है आपको…मैं आज ही मांग कर रहा हूं कि हमारा पैसा हमको वापस कर दिया जाए। भई…ढाई सौ करोड़ निकले थे…याद है आपको और ये कहा गया था कि समाजवादी पार्टी के कारोबारी हैं ये उनका पैसा है। अगर वो पैसा हमारा है तो मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वो पैसा हमारा वापस कर दो।’
महाकुंभ को लेकर सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में हिंदुओं के लापता हो जाने के बाद हिंदुओं से ही झूठ बोल रही है। जिन लोगों की जान गई या लापता हो गए, उन्हें सरकार न ढूंढना चाहती है न मुआवजा देना चाहती है। क्या ऐसे लोग सनातनी हो सकते हैं?’ अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘सनातनी लोग तो वो हैं जो दूसरों का दुख अपना दुख समझते हैं। दूसरों की परेशानी को अपनी परेशानी समझते हैं। सत्य का रास्ता ही सनातन का रास्ता है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved