हापुड़/लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) की भतीजी (Niece) ने अपने पति, अपनी सास और हापुड़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और परिवार के अन्य 5 सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में बताया गया है कि मायावती की भतीजी की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी परिवार ने महिला को प्रताड़ित करते हुए पार्टी (बसपा) का टिकट, 50 लाख रुपये नकद और दहेज के रूप में एक फ्लैट की मांग की।
बताया गया कि उसने 21 मार्च को पुलिस अधीक्षक को एक पंजीकृत शिकायत भेजी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद उसने 24 मार्च को अदालत का रुख किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. ब्रह्मपाल सिंह के निर्देश पर 10 अप्रैल को हापुड़ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। एसएचओ मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर प्राप्त हुई है। मामले में जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115, 351, 75, 76 और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। नामजद आरोपियों में पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल सिंह, पति विशाल तथा चार अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved