img-fluid

मायावती की भतीजी ने FIR में किया दावा, बॉडी बिल्डिंग में पति हुआ नपुंसक, केस दर्ज

  • April 11, 2025

    हापुड़/लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) की भतीजी (Niece) ने अपने पति, अपनी सास और हापुड़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और परिवार के अन्य 5 सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में बताया गया है कि मायावती की भतीजी की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी परिवार ने महिला को प्रताड़ित करते हुए पार्टी (बसपा) का टिकट, 50 लाख रुपये नकद और दहेज के रूप में एक फ्लैट की मांग की।



    महिला का कहना है कि उसके पति ने बॉडीबिल्डिंग के लिए लंबे समय तक स्टेरॉयड के इंजेक्शन का इस्तेमाल किया, जिससे वह नपुंसक हो गया। इसके बाद उसपर बच्चे पैदा करने का दबाव बनाते हुए उसके साथ रेप की कोशिश की गई। आरोप है कि 17 फरवरी 2025 को उसके ससुर और देवर ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। इससे परेशान होकर महिला अपने मायके लौट आई। ये भी आरोप लगाए गए हैं कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की गई, इस पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता ने दावा किया कि उसके ससुराल वालों के राजनीतिक प्रभाव के कारण, उसकी शिकायतों को शुरू में नजरअंदाज कर दिया गया।

    बताया गया कि उसने 21 मार्च को पुलिस अधीक्षक को एक पंजीकृत शिकायत भेजी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद उसने 24 मार्च को अदालत का रुख किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. ब्रह्मपाल सिंह के निर्देश पर 10 अप्रैल को हापुड़ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। एसएचओ मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर प्राप्त हुई है। मामले में जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115, 351, 75, 76 और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। नामजद आरोपियों में पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल सिंह, पति विशाल तथा चार अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।

    Share:

    42 करोड़ में बनाएगा निगम 10 हजार गायों की गोशाला

    Fri Apr 11 , 2025
    गायों की देखरेख से लेकर सुख सुविधा तक के लिए किया प्रावधान गायों के लिए अस्पताल से लेकर पानी-भोजन की रहेगी पूरी व्यवस्था गोशाला में गायों की पूजा के लिए बनेगा अलग केंद्र कल मुख्यमंत्री करेंगे गोशाला का भूमिपूजन इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा महू तहसील (Mhow Tehsil) के ग्राम आशापुरा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved