img-fluid

मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को बसपा से निष्कासित किया

  • March 03, 2025

    नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बड़ा फैसला लिया है और अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से निष्कासित कर दिया है। मायावती ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।


    मायावती ने इस फैसले के बारे में आगे लिखा कि आकाश ने परिपक्वता दिखाने की बजाय जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं। अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम जी की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

    Share:

    एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर और मिकी मेडिसन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड

    Mon Mar 3 , 2025
    लॉस एंजिल्स । एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर (Adrien Brody for Best Actor) और मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस (Mickey Madison for Best Actress) का ऑस्कर अवॉर्ड मिला (Received Oscar Award) । 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में ‘द ब्रूटलिस्ट’ के सितारे बुलंद हैं। 10 कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ की झोली में बेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved