लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजनीतिक गलियारों (political corridors) से मंगलवार को बड़ी खबर आई. बहजुन समाज पार्टी (Bahjun Samaj Party) ने अपने नेता इमरान मसूद ( imran masood) को पार्टी (Party) से निष्कासित (Expelled) कर दिया है. इमरान मसूद पर ये कार्रवाई अनुशासनहीनता (indiscipline) को देखते हुए हुई है.
इमरान मसूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा राजनीतिक चेहरा माने जाते हैं. वो लंबे समय तक कांग्रेस के साथ रहे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भी वो करीबी नेताओं में रहे हैं. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था. वो सपा के साथ जाने की कोशिश में थे, लेकिन कई दौर की बातचीत के बावजूद उनकी बात फाइनल नहीं हो पाई थी. इसके बाद वो बसपा के साथ चले गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved