img-fluid

मायावती दो फरवरी से करेंगी प्रचार का आगाज, आगरा में होगी पहली जनसभा

January 25, 2022


लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) अपने चुनाव प्रचार (Campaigning) का आगाज दो फरवरी से करने जा रही है (Will Start from February 2) । वह आगरा (Agra) में पहली जनसभा (First Public Meeting)   करेंगी।


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने बताया कि, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती दो फरवरी को आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को सम्बोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि जनसभा का समय, स्थान और आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओं को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने इस बार विधानसभा चुनाव के न तो अभी तक कोई जनसभा की न ही कोई चुनावी रैली। बांकी दल चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले लगभग हर क्षेत्र में अपनी-अपनी उपलब्धियों के गुणगान कर चुके हैं। मायवाती इस दौरान खमोश रहीं। मायावती की निष्क्रियता को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। हाल ही में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उन पर कटाक्ष करते हुए था कि मायावती भाजपा के दबाव में प्रचार नहीं कर रही हैं।

गौरतलब हो कि यूपी की सियासत में बसपा का अहम किरदार रहा है। मायावती सत्ता में रहें या न रहें, उनकी चर्चा हमेशा होती है। पिछले कई दिनों से उनके सक्रिय न रहने पर विपक्ष ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया था। चर्चा इसलिए भी थी क्योंकि भले ही मायावती जनसभा या रैली नहीं कर रहीं थीं, लेकिन हर दूसरे दिन किसी न किसी मुद्दे पर उनका ट्विट जरूर आता था। यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा प्रमुख की यह पहली जनसभा होंगी। इससे पहले उन्होंने बीते साल लखनऊ में काशीराम परिनिर्माण दिवस पर कार्यकतार्ओं को सम्बोधित किया था।

Share:

पाकिस्तान दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने रखी बड़ी शर्त, PCB ने कहा- यह संभव नहीं

Tue Jan 25 , 2022
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया को मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान (Pakistan vs Australia) का दौरा करना है. दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी20 मैच होना है. कंगारू टीम 1998 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए यह दौरा अहम है. इस बीच खबर आ रही है कि क्रिकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved