• img-fluid

    कासगंज केस पर बोली मायावती, कहा- मामले की हो उच्चस्तरीय जांच, दोषियों को मिले सख्‍त सजा

  • November 11, 2021

    कासगंज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज जिले में हिरासत के दौरान हुई युवक को लेकर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वहीं, इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। राजनीतिक दलों के नेता इस मामले में यूपी सरकार को घेरने में जुट गए हैं। बसपा सु्प्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने इस मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा देने और पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी।



    मायावती ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ”कासगंज में पुलिस कस्टडी में एक और युवक की मौत अति-दुखद व शर्मनाक। सरकार घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख़्त सजा दे तथा पीड़ित परिवार की मदद भी करे। यूपी सरकार आएदिन कस्टडी में मौत रोकने व पुलिस को जनता की रक्षक बनाने में विफल साबित हो रही है यह अति-चिन्ता की बात।” इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने ट्वीट में कहा, ”कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत का मामला बेहद संदेहास्पद है। लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ दिखावटी कार्रवाई है। इस मामले में इंसाफ व भाजपा के राज में पुलिस में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए न्यायिक जांच होनी ही चाहिए।”

    क्या है पूरा मामला ?
    अल्ताफ पुत्र चाहत मियां उर्फ चांद मियां नगला सैय्यद अहरोली का निवासी था। वह घरों में पेंटिंग का काम करता था। वह टाइल्स की दुकान पर रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बीत दिनों नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अल्ताफ को उठा लिया। इस दौरान अल्ताफ की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि अल्ताफ ने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हुई। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी ने लापरवाही के चलते 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। मामले ने तूल पकड़ लिया है।

    Share:

    UP चुनाव से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, प्रियंका गांधी आज लखनऊ में शुरू करेंगी ‘पदयात्रा’

    Thu Nov 11 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज प्रदेश में पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही हैं। प्रियंका गांधी आज लखनऊ के कई इलाकों में पदयात्रा करेंगी। कांग्रेस पार्टी(Congress Party) ने पिछले महीने उत्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved