img-fluid

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती की बढी मुश्‍क‍िलें, BSP एक सांसद BJP में, दूसरा चला ‘हाथ’ के साथ

February 27, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान होने में अब कुछ वक्‍त ही बचा है. सभी दल अपनी चुनावी तैयार‍ियों में जोर शोर से जुटे हैं. ऐसे में दल बदल की राजनीत‍ि भी जोरों पर है. इस कड़ी में ताजा मामला बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद रितेश पांडे (MP Ritesh Pandey) का है ज‍िन्‍होंने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर रव‍िवार (25 फरवरी) को बीजेपी ज्‍वाइन कर ली. पांडे उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.

र‍ितेश पांडे के बसपा छोड़ने के बाद अब राजनीत‍िक गल‍ियारों में यह चर्चा भी खूब है क‍ि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को जल्‍द ही एक बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी के एक और द‍िग्‍गज नेता और लोकसभा सांसद बसपा सुप्रीमो की पार्टी को अलव‍िदा कह सकते हैं. वहीं, एक के बाद एक पार्टी के सीन‍ियर नेताओं के बसपा छोड़ने से ठीक चुनाव से पहले मायावती की मुश्‍क‍िलें बढ़ती जा रही हैं.


जौनपुर के सांसद को लेकर अटकलें तेज
अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद र‍ितेश पांडे के बीजेपी में जाने के बाद अब जौनपुर के सांसद के पार्टी छोड़ने की चर्चाएं हो रही हैं. इंड‍िया टुडे की खबर के हवाले से सूत्र बताते हैं क‍ि जौनपुर के बसपा सांसद श्‍याम स‍िंह यादव के कांग्रेस ज्‍वाइन करने की संभावना है. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है क‍ि उनकी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के प्रत‍ि नजदीकी बनी हुई है.

अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा
दरअसल, बीएसपी के मौजूदा सांसदों को उम्मीद थी कि उनकी पार्टी एनडीए या फिर इंडिया अलायंस में से किसी न किसी गठबंधन को ह‍िस्‍सा जरूर बनेगी, लेकिन पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने दम पर ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. गठबंधन की सभी अफवाहों और कयासों को खार‍िज करते हुए मायावती ने घोषणा कर दी है क‍ि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले ही चुनावी दंगल में उतरेगी.

दान‍िश अली की कांग्रेस से बढ़ी नजदी‍कि‍यां
वहीं, अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली को पार्टी से पहले ही निलंबित क‍िया जा चुका है. इसके बाद से वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेहद करीब द‍िखाई द‍िए हैं. दान‍िश अली मुरादाबाद में 24 फरवरी को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ नजर आए थे.

Share:

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में आग लगने से मची अफरातफरी, कोई हताहत नहीं

Tue Feb 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) में मंगलवार तड़के इमरजेंसी ब्लॉक में आग (Delhi Fire) लगने से भगदड़ मच मई. आग की सूचना फैलते ही आपातकालीन ब्लॉक (LNJP Emergency Block) में अफरातफरी मच गई. इस बीच सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकलकर्मी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved