img-fluid

मायावती ने दूसरी लिस्ट में भी मुस्लिमों पर खेला बड़ा दांव, 51 प्रत्याशियों में 23 मुसलमान

January 22, 2022

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के तहत जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनपर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कुल 55 सीटों में से 51 सीटों पर उम्मीदवार मायावती ने अभी उतारा है. खास बात यह है कि दूसरे चरण में पहली लिस्ट से भी ज्यादा मुसलमान प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.

मायावती ने जिन 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 23 मुस्लिम हैं. बसपा ने सहारनपुर की बेहट सीट से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान और गंगोह से नोमान मसूद को टिकट दिया है. वहीं बिजनौर के नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, चांदपुर से शकील हाशमी और नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन अंसारी पर भरोसा जताया है.


इसके अलावा मुरादाबाद की कांठ सीट से आफाक अली खां, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू मलिक को टिकट दिया गया है. वहीं संभल की असमोली से रफत उल्ला, संभल से शकील अहमद कुरैशी और गुन्नौर से फिरोज को टिकट दिया गया है. रामपुर की चमरौव्वा सीट से अब्दुल मुस्तफा हुसैन और रामपुर से सदाकत हुसैन को टिकट दिया गया है. अमरोहा की नौगांव सादात सीट पर शादाब खान, अमरोहा से मोहम्मद नावेद अयाज को टिकट मायावती ने दिया है.

बदायूं की सहसवान से हाजी बिट्टन मुसर्रत और शेखुपुर से मुस्लिम खान पर भरोसा जताया है. शाहजहांपुर की तिलहर सीट से नवाब फैजान अली खान को मायावती ने टिकट दिया है. इस तरह घोषित 51 सीटों में 23 मुस्लिम कैंडिडेट हैं, यानी 45 फीसदी से ज्यादा. बता दें कि मायावती ने जब पहली लिस्ट जारी की थी तब 53 में से 14 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा था. दूसरी लिस्ट में उससे भी ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं.

Share:

Motorola मार्केट में जल्‍द लेकर आ रही ये धांसू फोन, धमाकेदार फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

Sat Jan 22 , 2022
नई दिल्ली. लेनोवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने पिछले महीने Moto Edge X30 के रूप में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिससे यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन गया. कंपनी के अधिकारियों में से एक ने आगामी स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved