• img-fluid

    मायावती ने अब तक 14 सीटों पर बदले उम्मीदवार, जानिए बसपा में क्यों हो रहा इतना कंफ्यूजन

  • May 06, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha elections) चल रहा है और कल यानी 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी बदलने का सिलसिला (Process of changing candidates in Uttar Pradesh) लगातार जारी है. बसपा चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) एक-दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल चुकी हैं. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेज है कि क्या बसपा सुप्रीमो प्रत्याशियों को लेकर कंफ्यूज हैं? हालांकि ऐसा क्यों किया जा रहा है, इसको लेकर पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया. सिर्फ प्रत्याशी बदलने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है.

    ताजा मामला जौनपुर में देखने को मिला है, जहां बहुजन समाज पार्टी ने श्री कला रेड्डी का टिकट काट दिया है. यहां से बसपा ने अब श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो पार्टी के वर्तमान सांसद भी हैं. जौनपुर में अचानक बसपा का टिकट बदले जाने से पूर्वांचल की सियासत गरमा गई है. चर्चा यह निकल पड़ी है कि धनंजय सिंह जो हर हाल में चुनाव लड़ना चाहते थे, उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को बसपा ने टिकट दिया तो लेकिन ऐसा क्या हुआ कि रातों-रात उनका टिकट काटा और वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट दे दिया. यह पहली बार नहीं है जब बसपा ने इस तरह का फैसला लिया है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कई लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट बदल दिए हैं. आइए जानते हैं कि अब तक बसपा ने उत्तर प्रदेश में किन-किन सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं.


    जौनपुर: जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी ने अपने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना कैंडिडेट बनाया था. लेकिन अब पार्टी ने उनका टिकट काटकर अपने निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट दे दिया है.

    बस्ती: बस्ती लोकसभा सीट पर बसपा ने पहले दयाशंकर मिश्रा को टिकट दिाय था. लेकिन उनकाी टिकट काट दिया गया है बाद में उनकी जगह पर लवकुश पटेल को बसपा ने बनाया उम्मीदवार बनाया.

    वाराणसी: इसी तरह वाराणसी में भी बसपा ने दो बार टिकट बदला. यहां पर पहले अतहर जमाल लारी को बसपा ने अपना कैंडिडेट बनाया था, लेकिन एक ही हफ्ते बाद पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए सैयद नियाज अली मंजू को टिकट देने की घोषणा कर दी. इतना ही नहीं, इसके बाद फिर से टिकट काटकर बसपा ने अतहर जमाल लारी को दोबारा प्रत्याशी घोषित कर दिया.

    आजमगढ़: आजमगढ़ में भी बसपा ने पहले भीम राजभर को प्रत्याशी बनाया था. उसके बाद उनका टिकट काटकर सबिया अंसारी को दिया गया, लेकिन बाद में सबिया अंसारी का भी टिकट काट दिया गया और उनके पति मसहूद अहमद को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया.

    अलीगढ़: अलीगढ़ में पहले बहुजन समाज पार्टी ने गुफरान नूर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन बाद में उनकी जगह हितेंद्र उपाध्याय को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया.

    मथुरा: मथुरा में भी बसपा ने अपना कैंडिडेट बदला है. पार्टी ने पहले मथुरा से कमलकांत उपमन्यु को टिकट दिया था, लेकिन बाद में इनका टिकट काटकर चौधरी सुरेश सिंह को टिकट दे दिया गया.

    फ़िरोज़ाबाद: इसी तरह फिरोजाबाद में बहुजन समाज पार्टी ने पहले सत्येंद्र जैन सोली को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर उनकी जगह चौधरी सुरेश सिंह को प्रत्याशी बना दिया गया.

    झांसी: झांसी में बहुजन समाज पार्टी ने पहले एडवोकेट राकेश कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि बाद में इनका टिकट काटकर रवि कुशवाहा को दे दिया गया.

    डुमरियागंज: डुमरियागंज लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पहले गोरखपुर के रहने वाले ख्वाजा शमसुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन चार दिन बाद ही बसपा ने जब 11वीं सूची जारी की तो उसमें शमसुद्दीन का टिकट काटकर मोहम्मद नदीम मिर्जा का नाम घोषित कर दिया गया.

    संतकबीर नगर: संतकबीर नगर में बहुजन समाज पार्टी ने पहले मोहम्मद आलम को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन 15 दिन बाद ही उनका टिकट काटकर दानिश अशरफ को टिकट दे दिया गया. फिर चार दिन बाद ही बहुजन समाज पार्टी ने दोबारा अपना प्रत्याशी बदल दिया और यहां से नदीम अशरफ को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.

    मैनपुरी: बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी सीट पर पहले गुलशन शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन तीन-चार दिनों बाद ही इनका टिकट काट दिया और शिव प्रसाद यादव को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया.

    गाज़ियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भी बसपा ने उम्मीदवार बदला. बहुजन समाज पार्टी ने पहले अंशय कालरा उर्फ रॉकी को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर यहां से नंदकिशोर पुंडीर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.

    अमेठी: अमेठी लोकसभा सीट पर भी बहुजन समाज पार्टी ने टिकट बदला. बसपा ने पहले रवि प्रकाश मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में इनका टिकट काटकर नन्हे सिंह चौहान को दिया गया.

    भदोही: भदोही से बसपा ने पहले अतहर अंसारी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन इनका टिकट काटकर इरफान अहमद को दे दिया गया. इसके बाद इनका भी टिकट काट दिया और हरिशंकर सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.

    Share:

    भोपाल यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी भीषण आग, परिसर में रखे कचरे में उठा धुंए का गुब्बार

    Mon May 6 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर (Union Carbide Factory Complex) में रखे कचरे और प्लास्टिक में आग लग गई है. आग लगने की वजह से काफी दूर तक धुंए का गुब्बार भी दिखाई दिया है. यूनियन कार्बाइड के कबाड़ ढांचे (Union Carbide Scrap Structures) में आग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved