• img-fluid

    एससी-एसटी आरक्षण पर बिफरीं मायावती, बीजेपी-कांग्रेस-सपा सबको लपेटा

  • August 10, 2024

    लखनऊः एससी-एसटी में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि बाकी दल जो चुप हैं, उन्हें इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी अभी संविधान या आरक्षण की बात नहीं कर रही है. प्रधानमंत्री की तरफ से आश्वासन आए हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा. अन्यथा जिन राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां इन वर्गों के लोग भाजपा, कांग्रेस या अन्य दलों को माफ नहीं करेंगे. उन्होंने यह कहकर लोगों को धोखा दिया है कि हम संविधान बचाएंगे. अब वे चुप क्यों हैं? यह स्पष्ट है कि न तो वे संविधान बचाने वाले हैं और न ही आरक्षण. उन्हें जल्द ही संसद का सत्र बुलाना चाहिए और भाजयुमो को सत्ता सौंपनी चाहिए.


    एससी-एसटी एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को केंद्र सरकार समते सभी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. बसपी चीफ मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद लखनऊ में शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी नहीं की है. एससी-एसटी के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. एससी-एसटी में क्रीमी लेयर के बहाने आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से आश्वासन आए हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा.

    Share:

    दुनिया को हो गया भरोसा, भारत बनेगा नया 'कारखाना'; दिखने लगे संकेत

    Sat Aug 10 , 2024
    नई दिल्ली: इस बात पर बहस तेज हो गई है कि क्या भारत, चीन से ‘दुनिया का कारखाने’ वाला तमगा छीन सकता है. इसीलिए दुनिया भर की नजरें भारतीय अर्थव्यवस्था पर लगी हुई हैं. चीन लगभग तीन दशकों तक ग्लोबल ग्रोथ का मुख्य चालक या ड्राइवर रहा है. उसने 1990 और 2020 के बीच ग्लोबल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved