जौनपुर (Jaunpur) । बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) मंगलवार को जौनपुर में चुनावी जनसभा (Election Rally) को संबोधित करेंगी। उनकी चुनावी सभा सदर तहसील के तहत बक्शा थाना क्षेत्र में सवंसा गांव में होगी। मायावती देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव (Lok Sabha Elections) में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देश भर में सभाएं कर रही हैं। मायावती का कहना है कि बसपा ‘बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय’ के व्यापक हित व कल्याण के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन से कोई तालमेल या समझौता किए बिना ही पूरे देश में पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले संसदीय चुनाव लड़ रही है।
बसपा ने बदला उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदला था। बसपा ने यहां से पहले श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर श्रीकला रेड्डी को प्रत्याशी बनाया था। हालांकि, पार्टी ने बाद में श्याम सिंह यादव पर ही भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से कृपाशंकर सिंह को और समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया। श्रीकला के चुनावी मैदान में उतरने से माना जा रहा था कि सिर्फ बीजेपी और बसपा के बीच में मुकाबला हो रहा है। लेकिन श्याम सिंह यादव के मैदान में उतरने से अब मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।
जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर से उन्हें अपना उम्मीदवार फिर से बनाया है। देर रात 1 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती का खुद उनके पास फोन आया और उन्होंने कहा कि उन्हें दोबारा जौनपुर से बसपा उम्मीदवार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। इस फैसले से काफी खुशी है। अब हम जौनपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved