अहमदाबाद। राजनीतिक हलकों में अटकलें हैं कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है। इसी साल सितंबर में गुजरात के उपचुनाव होने हैं। बीएसपी स्टेट यूनिट ने यह फैसला किया है कि उपचुनाव में पार्टी सभी आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
बीएसपी के उम्मीदवार कांग्रेस का नुकसान करेंगे और बीजेपी को फायदा होगा। बीएसपी स्टेट यूनिट ने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करने की घोषणा कर दी है और अब सीटों के लिए उम्मीदवारों की खोज हो रही है। बीएसपी की मुखिया मायावती दलितों की नेता मानी जाती हैं। उपचुनाव में वह कांग्रेस के दलित वोटों में सेंधमारी करेंगी।
2017 के गुजरात चुनाव में बीएसपी तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी। बीएसपी को यहां बीजेपी और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा वोट मिले थे, जबकि नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी चौथे नंबर पर रही थी। बीएसपी उम्मीदवारों को 2,06,768 वोट मिले थे जबकि एनसीपी के उम्मीदवार सिर्फ 1,84,813 वोट ही पाने में कामयाब रहे थे। 2017 में बीएसपी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। गधाडा के उम्मीदवार को 443, कर्जन के उम्मीदवार को 1101, लिम्बडी के 2652 और अबडासा के उम्मीदवार को 1398 वोट मिले थे।
महामारी के दौरान दलितों की दुर्दशा, खासकर उनके सामूहिक प्रवास के दौरान उनकी परेशानी आने वाले चुनावों का मुख्य मुद्दा होगा। मायावती ने गुजरात वापस आने वाले प्रवासियों के लिए नौकरी की मांग की है। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी बीएसपी पर बीजेपी का समर्थन करने की बात कही थी, हालांकि बीएसपी ने इसे नकारा था। वहीं बीएसपी के प्रवक्ता पियूष जादूगर ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि कांग्रेस के नेता बिक जाते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में जिन आठ सीटों के लोगों ने कांग्रेस विधायकों के हाथ में जिम्मेदारी दी, उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया। बीजेपी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। इन परिस्थितियों में सिर्फ बीएसपी ही मजबूत है जो उपचुनाव में सभी आठ सीटों पर जीत तय करेगी।
गुजरात की आठ विधानसभा सीटें खाली हुई हैं। इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे लेकिन उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था। जीपीसीसी अध्यक्ष अमित चावडा ने कहा कि गुजरात के लोगों ने हमेशा ही तीसरी पार्टी को नकारा है। गुजरात में कांग्रेस को तोड़ने वाली बीजेपी को गुजरात की जनता सबक सिखा देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved