img-fluid

नए संसद भवन के उद्घाटन के मामले को लेकर केंद्र सरकार के पक्ष में आ गई मायावती

May 25, 2023


लखनऊ । नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के मामले को लेकर (Regarding the Inauguration) बसपा मुखिया मायावती (BSP Chief Mayawati) केंद्र सरकार के पक्ष में आ गई (Came in Favor of the Central Government) । उन्होंने कहा है कि बसपा ने देश में जनहित मुद्दों पर हमेशा चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की सभी का समर्थन किया है।


मायावती ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में भाजपा की, बसपा ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है। उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने लिखा कि देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें। किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी। ज्ञात हो कि देश के विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन न कराए जाने को अनुचित करार देते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।

Share:

हम अपने बच्चों को पाठ्यपुस्तकों में विकृत इतिहास का अध्ययन क्यों कराएं? - प्रियांक खड़गे

Thu May 25 , 2023
बंगलुरु । कर्नाटक के मंत्री (Karnataka Minister) प्रियांक खड़गे (Priyank Khadge) ने कहा कि हम अपने बच्चों (We Our Children) को पाठ्यपुस्तकों में विकृत इतिहास (Distorted History in Textbooks) का अध्ययन क्यों कराएं (Why should Study) ? राज्य में पिछली सरकार द्वारा पाठ्यपुस्तक में किए गए संशोधन गलत थे। उन्होंने सवाल किया कि ‘बच्चों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved