img-fluid

नूपुर शर्मा को लेकर माया बोली निकालने से नहीं चलेगा काम, उनको सख्त कानूनों के तहत भेजना चाहिए जेल

June 06, 2022


लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) मायावती (Mayawati) ने भाजपा की प्रवक्ता (BJP Spokesperson) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित किए जाने पर (On Being Suspended) कहा कि उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा (Will Not Work), बल्कि सख्त कानूनों के तहत (Under Strict Laws) उनको जेल भेजना चाहिए (She should be Sent to Jail) ।


मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं। इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए।

मायावती ने कहा, इतना ही नहीं, बल्कि कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी। साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग है।

ज्ञात हो कि कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा हो गई। इसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोप है कि नूपुर शर्मा ने पिछले महीने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी। कहा जा रहा है कि इन्हीं बयानों के कारण कानपुर में हिंसा भी भड़की थी। इस मामले पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने नूपुर शर्मा के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की।

Share:

सत्ता व प्रतिपक्ष की विचारधाराओं में अंतर हो सकता है, वैमनस्य नहीं होना चाहिए : राष्ट्रपति

Mon Jun 6 , 2022
लखनऊ । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने कहा कि लोकतन्त्र में (In Democracy) सत्ता व प्रतिपक्ष की विचारधाराओं (Ideologies of Power and Opposition) में अंतर हो सकता है (There can be Difference) वैमनस्य नहीं होना चाहिए (There should be No Animosity) । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव’ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved