img-fluid

गुना में दलित परिवार पर हिंसा मामले में भड़कीं मायावती

July 16, 2020

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर पुलिस की बर्बरता की घटना पर आक्रोश जाहिर किया है। मायावती ने कहा है कि सभी सरकारें दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती हैं लेकिन उन्हें उजाड़े जाने की घटनाएं आम हैं। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही कोई अंतर नहीं है।
मायावती ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के गुना पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर और अति-शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक है। सरकार सख्त कार्रवाई करे।

 

मायावती ने कहा, ‘एक तरफ बीजेपी और इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती हैं। वहीं दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं, जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।’
मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बरता के बाद किसान दंपति ने खेत में ही कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों का इलाज चल रहा है। जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस ने किसान की बेरहमी से पिटाई की और उसकी पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए। इसका विडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले के कलेक्टर और एसपी को पद से हटा दिया है।

Share:

4 दिन के लिए मंडी बंद, फिर विदेशी फल सड़ेंगे

Thu Jul 16 , 2020
इन्दौर।  कोरोना वायरस के प्रकरणों में फिर इजाफा होने के बाद जिला प्रशासन ने चोइथराम मंडी को भी फिर बंद कर दिया है। मंडी बंद होने से यहां के व्यापारियों को भारी नुकसान होने की आशंका है। व्यापारियों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज में लाखों रुपए के विदेशी फल रखे हुए हैं। अगर इन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved