• img-fluid

    एमपी-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने भी ठोकी ताल, इस पार्टी के साथ होगा गठबंधन

  • October 09, 2023

    नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तसीगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों (assembly election dates) का एलान कर दिया है. वहीं विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) का बड़ा बयान सामने आया है. बसपा सुप्रीमो ने भी साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में किस पार्टी के साथ गठबंधन (alliance) करेंगी. मायावती ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी ताल ठोक दी है.

    बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व मिज़ोरम विधानसभा आमचुनाव अगले महीने कराने की घोषणा का स्वागत, किन्तु चुनाव आयोग के लिए असली चुनौती सरकारी मशीनरी व धनबल आदि के दुरुपयोग को रोककर चुनाव को पूरी तरह स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने की है, जिस पर लोकतंत्र का भविष्य निर्भर.”


    पूर्व सीएम मायावती ने पोस्ट कर लिखा- “साथ ही, ख़ासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव को गलत दिशा में प्रभावित करने के लिए लुभावने वादे व हवाहवाई घोषणाओं आदि पर अंकुश लगना ज़रूरी, जिसको लेकर मा. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है. जातिवाद व साम्प्रदायिकता का उन्माद व हिंसा के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अत्यावश्यक.”

    वहीं मायावती ने एक्स पर लिखा- “बीएसपी मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी समझौता करने के अलावा, मिज़ोरम को छोड़कर, राजस्थाऩ व तेलंगाना इन दोनों राज्य में अकेले ही बिना किसी से कोई समझौता किए हुए चुनाव लड़ रही है और इन राज्यों में अच्छे रिज़ल्ट की उम्मीद करती है.”

    निर्वाचन आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

    Share:

    वर्ल्ड कप के बीच में पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर Zainab Abbas ने छोड़ा भारत, जानें वजह

    Mon Oct 9 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान की स्पोर्ट्स प्रजेंटर (sports presenter) और एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) वर्ल्ड कप 2023 के बीच ही भारत (India) छोड़कर चली गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भारत से जाने के लिए कहा गया क्योंकि पहले वो साइबर क्राइम, भारत और हिंदू धर्म (Hindu Religion) की आलोचना करने के लिए विवादों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved