नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) से पहले पंजाब किंग्स टीम का नया कप्तान बनाया गया है. फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह घोषणा की. टीम के कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मयंक की तारीफ की. उन्होंने कहा- मयंक मेहनती हैं और एक टीम प्लेयर हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार पंजाब किंग्स का अभियान सफल होगा.
केएल राहुल (KL Rahul) के दूसरी फ्रेंचाइजी के कप्तान बनने के बाद मयंक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल आगामी सीजन में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी संभालेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved