उज्जैन। आज प्रदेश में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और मैं जब मध्य प्रदेश में आया तो बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने तो आना ही था। आज बाबा महाकाल के आनंददायी दर्शन हुए हैं। बाबा महाकाल काल के संचालक हैं। उनकी कृपा के बिना कुछ नहीं हो सकता। बाबा महाकाल सबके काल को सब की गति को और सबकी मति को ठीक करें, ऐसी ही कामना मैंने बाबा महाकाल से की है। यह बात आयुर्वेद शिरोमणि और पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से आचार्य बालकृष्ण महाराज ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर कही।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि योगपीठ आचार्य बालकृष्ण महाराज आज बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु के द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक करवाया गया। बाबा महाकाल का पूजन करने के बाद आपने नंदी हॉल में पहुंचकर नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved