• img-fluid

    विजय नगर में मिले तीसरी लहर के सर्वाधिक एक हजार मरीज

  • February 11, 2022

    • कोविड केयर सेंटर भी किया बंद, एक भी मरीज नहीं, 60 मौतों में भी अधिकांश अन्य बीमारियों के पीडि़त निकले

    इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का प्रकोप इंदौर में भी लगभग समाप्त हो गया है। हालांकि जनवरी माह में 45 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले और इस बार भी विजय नगर हॉटस्पॉट बना रहा, जहां सर्वाधिक एक हजार से ज्यादा मरीज इस दौरान मिले। वहीं जो 60 कुल मौतें तीसरी लहर में अब तक हुई हैं उनमें भी अधिकांश अन्य बीमारियों से पीडि़त और बुजुर्ग ही निकले हैं। वहीं खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग परिसर (Radhasoami Satsang Complex at Khandwa Road) में बनाए गए देवी अहिल्या कोविड केयर सेंटर (Devi Ahilya Kovid Care Center) को भी बंद कर दिया है। कल एक भी मरीज यहां भर्ती नहीं था।

    इंदौर में वर्तमान (present in Indore ) में मात्र 4 हजार 32 उपचाररत मरीज बताए गए हैं और इनमें से 99 फीसदी से ज्यादा घरों में ही उपचाररत हैं। अस्पतालों से लेकर कोविड केयर सेंटर में भी मरीज कम ही हैं। बीते 24 घंटे में नए 228 मरीज 9377 सैम्पलों की जांच में मिले हैं। यानी 3 फीसदी से भी कम संक्रमण दर रह गई है। वहीं राधास्वामी कोविड केयर सेंटर को भी बंद कर दिया है। अंतिम 6 मरीज जो पिछले दिनों भर्ती थे उनकी भी छुट्टी हो गई और कल से एक भी मरीज यहां भर्ती नहीं है। इधर कोविड संभावित क्षेत्रों (covid prone areas) की अगर बात की जाए तो विजय नगर में ही तीसरी लहर के दौरान भी सर्वाधिक मरीज मिले।


    लगभग एक हजार से अधिक मरीज विजय नगर में तो उसके बाद फिर लगभग 920 मरीज सुदामा नगर क्षेत्र में तो साढ़े 700 से अधिक महू और साढ़े 600 से ज्यादा महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) और 635 सिलीकॉन सिटी और पौने 500 मरीज नंदा नगर क्षेत्र में पाए गए। प्रशासन द्वारा कोरोना की तीसरी लहर में जब रोजाना अधिक मरीज मिल रहे थे तब एरिया वाइज भी लिस्ट तैयार की जाती थी और 95 एरिया ऐसे रहे जहां 100 से अधिक कोरोना मरीज इस तीसरी लहर में पाए गए। दूसरी तरफ इस दौरान जो 60 मरीजों की मौत हुई उनमें भी सभी अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त पाए गए हैं। हालांकि इनमें से 70 फीसदी का वैक्सीनेशन भी हो चुका था। यानी दोनों डोज लगने के बाद कोरोना की चपेट में आए।

    हालांकि ऑपरेशन और अन्य बीमारियों (Operations and other diseases) के इलाज के चलते ये अस्पतालों में भर्ती करवाए गए और जब एहतियात के रूप में इनकी कोरोना जांच की कोई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसके चलते इनकी मौतें भी जबरन कोरोना के खाते में दर्ज हो गई। जबकि कुछ मरीज तो ऐसे भी थे जो जहर खाने, 90 फीसदी से अधिक जलने या अन्य कारणों से भी अस्पतालों में भर्ती होकर उनकी मौत हो गई। मगर उसे भी कोरोना के खाते में डाल दिया गया। बीते 24 घंटे में भी मरीजों की संख्या में गिरावट आई और 228 नए मरीज मिले और एक कोरोना से मौत बताई गई। इस तरह अब तक अधिकृत रूप से 1454 मरीजों की कोरोना से मौत बताई गई है।

    Share:

    कोरोना की वजह से मार्च में नहीं होगा IIFA अवार्ड्स, जानें क्या है नई तारीख

    Fri Feb 11 , 2022
    मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) एक बहुप्रतिक्षित अवॉर्ड शो है, जिसका हर साल सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल आईफा का 22वां संस्करण आयोजित होना है। IIFA अवार्ड्स 2022 के समारोह का आयोजन मार्च में होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved