• img-fluid

    इंदौर में सबसे ज्यादा 645 छात्र देंगे 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा

  • August 19, 2021

    6 सितंबर से शुरू होगी, संभाग में 1500 से ज्यादा छात्र बैठेंगे
    इंदौर।  10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 6 सितंबर से विशेष परीक्षा (Special Examination) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंदौर संभाग (Indore Division) में 1503 छात्र बैठेंगे, जिनमें इंदौर जिले (Indore District) से ही सबसे ज्यादा लगभग 645 छात्र सम्मिलित होंगे।


    मिली जानकारी के अनुसार विशेष परिक्षा में सम्मिलित होने के लिए इंदौर संभाग में 1500 से ज्यादा छात्रों ने पंजीयन कराया है। इनमें इंदौर जिले में सबसे ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठेंगे। कक्षा 10वीं में 344 और कक्षा 12वीं में 301 छात्र परीक्षा देंगे। इसी तरह झाबुआ (Jhabua) में 10वीं में 37 व 12वीं में 81, धार (Dhar)  से कक्षा 10वीं में 61 व 12वीं में 134, खरगोन (Khargone) से कक्षा 10वीं में 69 और 12वीं में 154 व व्यावसायिक में 2 छात्र बैठेंगे। बड़वानी (Barwani) जिले में कक्षा 10वीं में 21, 12वीं में 68 और व्यावसायिक में 6, खंडवा में कक्षा 10वीं में 38 और 12वीं में 83, बुरहानपुर में कक्षा 10वीं में 14 व 12वीं में 22 तथा आलीराजपुर में कक्षा 10वीं में 25 व 12वीं में 43 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। संभाग में कक्षा 10वीं में 609, 12वीं में 886 व व्यावसायिक परीक्षा में 8 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।


    सुबह 9 से 12 बजे तक होगा परीक्षा का समय
    परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक का रखा गया है। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों (Examination Centers) पर थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) के साथ सभी छात्रों को नाक, मुंह को मास्क से ढंककर आना होगा। फिजिकल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा। हैंड सेनिटाइजर की छोटी बॉटल साथ में रख सकते हैं। छात्र पानी की बॉटल भी साथ लेकर जा सकते हैं। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तरपुस्तिका व 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।

    Share:

    सिद्दार्थ माल्या और दीपिका के ब्रेकअप का कारण बना था बिल पेमेंट

    Thu Aug 19 , 2021
    मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। ये अक्सर हमें अपने सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप गोल्स देते हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि पद्मावत के कोस्टार के साथ प्यार में पड़ने से पहले दीपिका सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Maliya) के साथ रिलेशनशिप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved