img-fluid

एक दिन में लगाई गई सर्वाधिक 20 लाख 53 हजार Corona vaccine

March 13, 2021

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों में 20 लाख 53 हजार लोगों को कोरोना (corona) से बचाव के लिए टीके लगाए गए। देशव्यापी टीकाकरण (Vaccination) कार्यक्रम के तहत एक दिन में यह अबतक की सबसे अधिक संख्या है। इसी के साथ देश में अब तक 2 करोड़ 82 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक 12 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination program) के तहत कुल 20 लाख,53 हजार,537 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें 16 लाख से ज्यादा को पहली डोज और चार लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई है।


जानकारी के मुताबिक देश में 60 साल से उपर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 72 लाख,91 हजार,716 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश के कुल टीकाकरण का 74 फीसद 8 राज्यों में किया गया है। इन राज्यों में उत्तरप्रदेश (16.3), महाराष्ट्र(12.4), पश्चिम बंगाल(9.7), राजस्थान(9.3), गुजरात(8.5), बिहार(6.6), केरल(6.0) और कर्नाटक(5.7) शामिल है।

कुल मामलों का 87 प्रतिशत सात राज्यों से
सात राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, और मध्यप्रदेश शामिल है। इनमें पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज किए गए कुल मामलों का 87.72 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। अकेले महाराष्ट्र से ही 63.57 प्रतिशत यानी 15 लाख,817 मामले सामने आए हैं। वहीं, 20 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार से भी कम है।

Share:

अफगानिस्तान के हेरात में बम धमाका, आठ की मौत, 47 घायल

Sat Mar 13 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में एक कार बम धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 47 अन्य लोग घायल हुए हैं। प्रांत के अस्पताल के प्रवक्ता रफीक शेरजई ने शनिवार को बताया कि घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved