नई दिल्ली (New Delhi) । घरेलू कंपनी Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच Max Pro Samurai को लॉन्च कर दिया है। Maxima Max Pro Samurai के साथ एक फीचर यह दिया गया है कि आप इस पर कॉल रिसीव कर सकते हैं, हालांकि कंपनी ने इसे नॉन-कॉलिंग स्मार्टवॉच कहा है।
Maxima Max Pro Samurai की बैटरी को लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। मैक्सिमा की इस वॉच में हिंदी और अंग्रेजी समेत कई स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट है। इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और Max Pro Samurai की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से हो रही है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है यानी पानी में यह 30 मिनट तक रह सकती है।
अन्य फीचर की बात करें तो Max Pro Samurai में 1.85 इंच की बड़ी HD डिस्प्ले मिलती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस वॉच के साथ स्क्रीन लॉक और इन-स्क्रीन स्ट्रैप बाइंड के साथ-साथ 100+ वॉच फेसेज मिलती हैं। इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके साथ प्रीमियम मेटल ऑयल फिनिश मिलता है।
नई वॉच की लॉन्चिंग पर मैक्सिमा के मैनेजिंग पार्टनर मनजोत पुरेवाल ने कहा मैक्सिमा मैक्स प्रो समुराई को ग्राहक की जरूरतों के ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अधिकतर ग्राहकों का मानना है कि उनकी स्मार्टवॉच में TWS (हेडफोन) पर कॉल रिसीव करने की सुविधा हो। हमने इसी तर्ज पर समुराई को तैयार किया है। Max Pro Samurai के साथ ग्राहक नॉन-कॉलिंग घड़ियों में भी कॉल स्वीकार कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved