• img-fluid

    उज्जैन से मक्सी भी होगा फोरलेन… पैदल चलने वालों के लिए अलग से सर्विस रोड बनेगी

  • April 13, 2024

    उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन से मक्सी सहित प्रदेश के 14 राजमार्गों का चौड़ीकरण करने का फैसला किया है। इन सड़कों की कुल लंबाई 884 किलोमीटर है और इन्हें फोरलेन में बदला जाएगा। इस परियोजना पर 5812 करोड़ रुपये की लागत आएगी।



    उज्जैन से मक्सी सहित प्रदेश के 14 राजमार्गों का जल्द एमपीआरडीसी चौड़ीकरण करेगी। कुछ रोड अभी सिंगल लेन वाले हैं, उन्हें टू-लेन किया जाएगा और जो टू-लेन हैं उन्हें फोरलेन किया जाएगा। पैदल चालकों के लिए पेव्ड शोल्डर भी बनाए जाएँगे। फिलहाल 14 रोड के चौड़ीकरण का काम शुरू हो रहा है। इसके साथ अन्य रोड को फोरलेन करने के लिए भी सर्वे का काम चल रहा है। चुनाव के दौरान कागजी काम पूरा किया जाएगा। 14 सड़कों की कुल लंबाई 884 किलोमीटर है। कैबिनेट के फैसले के 5812 करोड़ स्वीकृति जारी कर दी है। अविनाश लवानिया प्रबंध संचालक एमपीआरडीसी का कहना है कि प्रदेश में सड़कों का उन्नयन किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है। सड़कों का फिजिबिलिटी सर्वे किया जा रहा है। चुनाव के दौरान यह काम पूरा कर निर्माण शुरू करेंगे। इस प्रोजेक्ट में कुल 14 रोड शामिल हैं। इसमें से राज्य राजमार्ग क्रमांक-16 उज्जैन से मक्सी रोड को फोरलेन किया जाएगा। इसकी लंबाई 36.50 किलोमीटर है। इन सभी सड़कों के किनारे पेव्ड शोल्डर भी बनाया जाएगा। इससे पैदल और वाहन चालकों को
    सुविधा मिलेगी।

    Share:

    लोकसभा क्षेत्र में 40 से कम उम्र के पौने चार लाख से अधिक मतदाता

    Sat Apr 13 , 2024
    जो दल युवा मतदाताओं को साध लेगा-बेरोजगारी बड़ा मुद्दा उज्जैन। इस बार लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है और बेरोजगारी की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है। 40 वर्ष से कम उम्र के पौने चार लाख मतदाता हैं। उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहाँ 18 वर्ष से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved