नई दिल्ली। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Max Life Insurance Company Limited) का नाम बदल गया है। मैक्स ग्रुप (Max Group) की कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Max Financial Services Limited- MFSL) ने बताया कि अब नया नाम एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (Axis Max Life Insurance Limited) होगा। यह बदलाव जरूरी कॉर्पोरेट और विनियामक मंजूरी के बाद लागू हुआ है। बता दें कि 22 अक्टूबर, 2024 को कंपनी ने ‘एक्सिस’ शब्द को अपने कॉर्पोरेट नाम और ब्रांड पहचान में रखने का ऐलान किया था। यह री-ब्रांडिंग कंपनी के ग्रोथ में एक अहम मील का पत्थर है, जो इंश्योरेंस सेक्टर में एक प्रमुख पार्टनर एक्सिस बैंक के साथ इसके मजबूत सहयोग को दिखाती है।
क्या कहा कंपनी ने
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा- हमारा मानना है कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में दो भरोसेमंद नामों, मैक्स लाइफ और एक्सिस का एकीकरण, एक्सिस मैक्स लाइफ को महानगरों और टियर 1 शहरों से परे रणनीतिक विस्तार के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए मजबूत बनाएगा।
इस बीच, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 13 दिसंबर को बीएसई पर ₹1,126.80 पर बंद हुए। FY25 की पहली छमाही तक एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की 81% और एक्सिस बैंक की 19.02% हिस्सेदारी थी। मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 3.34 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 96.66 फीसदी की हिस्सेदारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved