• img-fluid

    50 लाख कीमत का मावा जब्त

  • August 18, 2023

    • रुपेटा में कोल्ड स्टोरेज से नागदा के व्यापारियों का

    नागदा। गुरुवार को नागदा शहर से लगे ग्राम रुपेटा में खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में एक कोल्ड स्टोरेज से हजारों किलो मावा व मिल्क पाउडर जब्त किया गया। इससे पहले उन्हेेल के मावा व्यापारी ओमप्रकाश जैन के यहाँ कार्रवाई की गई थी। लगभग 12 सैंपल फेल होने पर व्यापारी व उसके बेटे पर रासुका में केस दर्ज हो चुका हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकुमार मोहता निवासी नागदा का ग्राम रुपेटा में स्थित कोल्ड स्टोरेज से लगभग 180 क्विंटल मावा व मिल्क पाउडर लगभग 200 किलो को टीम द्वारा शाम करीब 5.30 बजे एक कार्यवाही के बाद जब्त किया गया। जब्त मावे की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है।



    टीम ने सैंपलिंग व पंचनामे की कार्रवाई करके फिलहाल कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया हैं। जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। उक्त मावा शहर के छ: व्यापारियों के होने की बात सामने आई। विभाग जाँच के बाद आगे की कार्यवाही एवं खुलासा करेगा। खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग के इंस्पेक्टर बसंतदत्त शर्मा के नेतृत्व में विभाग के बनेसिंह, राज सोलंकी आदि कोल्ड स्टोरेज पहुंचने से पहले टीम रेलवे स्टेशन पर भी जांच करने गई थी। टीम को सूचना थी कि यहाँ से प्रतिदिन मावे की पोटलियाँ अन्य शहरों में भेजी जाती है लेकिन टीम के आने की सूचना पहले ही व्यापारियों को मिल चुकी थी इसलिए मावा यहाँ पहुँचा ही नहीं।

    Share:

    आवारा पशुओं एवं श्वानों ने किया नागरिकों का जीना दुश्वार, शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

    Fri Aug 18 , 2023
    महिदपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल आंजना एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गगनभेदी नारों का उद्घोष करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बृजेश सक्सेना को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेन्द्र मण्डोरा, माणक शर्मा ने नगर में आवारा पशुओं एवं श्वानों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन न.पा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved