नागदा। गुरुवार को नागदा शहर से लगे ग्राम रुपेटा में खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में एक कोल्ड स्टोरेज से हजारों किलो मावा व मिल्क पाउडर जब्त किया गया। इससे पहले उन्हेेल के मावा व्यापारी ओमप्रकाश जैन के यहाँ कार्रवाई की गई थी। लगभग 12 सैंपल फेल होने पर व्यापारी व उसके बेटे पर रासुका में केस दर्ज हो चुका हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकुमार मोहता निवासी नागदा का ग्राम रुपेटा में स्थित कोल्ड स्टोरेज से लगभग 180 क्विंटल मावा व मिल्क पाउडर लगभग 200 किलो को टीम द्वारा शाम करीब 5.30 बजे एक कार्यवाही के बाद जब्त किया गया। जब्त मावे की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved