नई दिल्ली: गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने सूरत से एक मौलवी को अरेस्ट किया है. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को कठौर इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी नूपुर शर्मा, टी राजा जैसे कई और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था. इसके लिए उसने पाकिस्तान (Pakistan) से हथियार ऑर्डर किए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने एक करोड़ की सुपारी भी ली थी. पुलिस मामले की और पड़ताल कर रही है. षड्यंत्र रचने वाले आरोपी मोहम्मद शोहेल उर्फ मौलवी अबूबकर टीमोल से फिलहाल पूछताछ कर बाकी डिटेल निकाली जा रही है.
सूरत क्राइम ब्रांच (Surat Crime Branch) टीम का कहना है कि आरोपी मौलवी ने हत्या को अंजाम देने के लिए बहुत चालाकी बरती थी. ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के बहाने पाकिस्तान से हथियार मंगवा रहा था. आरोपी के मोबाइल चैट से कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने के लिए 1 करोड़ की सुपारी मिलने की पुष्टि भी गुजरात पुलिस ने की है.
क्राइम ब्रांच की टीम का कहना है कि मोबाइल चैट और इंटरनेट हिस्ट्री से पता चला है कि आरोपी के बांग्लादेश और नेपाल के कई कट्टरपंथी संगठनों के साथ लगातार बातचीत हो रही थी. उपदेश राणा के अलावा उसके निशाने पर पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा, टी. राजा समेत कई और हिंदू लीडर्स थे. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस षड्यंत्र में उसके साथ सीधे तौर पर कौन से लोग जुड़े हुए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved