• img-fluid

    इंदौर में मौलवी ने सफाई मित्रों को कहे अपशब्द, FIR दर्ज

  • August 09, 2023

    इंदौर: इंदौर (Indore) में मौलवी का विवादित बयान (Maulvi’s disputed statement) सामने आया है. जिसके मौलवी सफाई मित्रों को अपशब्द (cursing friends) कहते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ये बयान मुस्लिम महिलाओं (muslim women) के मामले में दिया था. वहीं वीडियो के सामने आने पर मौलवी के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने एफ़आइआर भी दर्ज करवा दी (lodged an FIR) है. वहीं इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी प्रीतिक्रिया दी है.

    दरअसल इंदौर में एक मौलवी के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. मामले में इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों की ओर से चंदननगर थाने में एक एफआईआर मौलवी के खिलाफ दर्ज करवाई गई. जिसमें मौलवी ने कचरा गाड़ियों पर चलने वाले स्टाफ को लेकर बीती रात कुछ अपशब्द कह दिए और सफाई मित्रों पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए. मौलवी का ये वीडियो वायरल होने के बाद मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


    वहीं वायरल वीडियो को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के स्वच्छता मित्रों के खिलाफ कोई भी अपशब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज सफाईकर्मियों की वजह से ही इंदौर नंबर 1 है. जिस प्रकार का भाषण उन्होंने दिया है, वो भड़काऊ है. ये बहुत निंदनीय है. इंदौर की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी. हम इसपर कठोर कार्रवाई करेंगे.

    इस मामले में सफाई कामगार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे ने रिपोर्ट दर्द कराते हुए बताया कि चंदन नगर क्षेत्र के एक मौलवी द्वारा वाल्मीकि समाज और इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदा बयान दिया है. जिसे लेकर समाज में काफी गुस्सा है. इसे लेकर चंदन नगर में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं इस मामले में थाना चंदन नगर के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

    Share:

    पृथ्वी शॉ ने ठोका दोहरा शतक, 129 गेंदों में लगाए 29 चौके और 11 छक्के

    Wed Aug 9 , 2023
    नई दिल्ली: अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Indian star batsman Prithvi Shaw) अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट में ताबड़तोड़ दोहरा शतक (double century) ठोक दिया. उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप 2023 में ये कमाल किया. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में डबल सेंचुरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved