भोपाल। मध्य प्रदेश गृह विभाग (Madhya Pradesh Home Department) ने 2 घंटे के अंदर ही अपने आदेश को पलट दिया है। जहां मध्य प्रदेश से गृह विभाग ने मऊगंज (Mauganj) जहा नए कलेक्टर (Collector) की पदस्थापना की थी वहां सोनिया मीणा को पदस्थ करने का निर्णय लिया था। लेकिन ना जाने ऐसा क्या हुआ कि 2 घंटे के अंदर ही उन्होंने अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया और तत्काल 2 घंटे बाद एक नया आदेश जारी किया जिसमें सुश्री आईएएस सोनिया मीना को वापस मुख्यालय बुला लिया गया है।
अब उनकी जगह उन्हीं के बैच के 2013 के इस अजय श्रीवास्तव को कलेक्टर के रूप में मऊगंज शिफ्ट किया गया है। जहां मऊगंज जो कि नया जिला बना है उसकी कमान संभालने के लिए अजय श्रीवास्तव को नया कलेक्टर के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।हालांकि राजनीति में इसके एक अलग ही मायने नजर आ रहे हैं जहां कांग्रेस के नेताओं ने जमकर इसकी आलोचना की है उन्होंने कहा है कि 2 घंटे के अंदर ही अपने आदेश को ऐसा क्या हुआ कि उन्हें निरस्त करना पड़ा है। हालांकि जो भी हो पर फिर से नए कलेक्टर की प्रस्तावना हो गई है अभी तक जिला बनकर पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ कि अभी से ही राजनीति वहां की गर्माती हुई देखी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved