img-fluid

एमपी का 53वां जिला बना मऊगंज, 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर फहराया जाएगा तिरंगा

August 13, 2023

भोपाल। रीवा से अलग होकर मऊगंज अब 53वां जिला बन गया है। सरकार की तरफ से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि रीवा जिले की 03 तहसीलें मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी को समाविष्ट कर नवीन जिले का गठन किया जा चुका है। जिसका मुख्यालय मऊगंज होगा। जिसकी कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी। इनमें 6 लाख मतदाता होंगे।


दरअसल, रीवा में सीएम चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि नईगढ़ी तहसील के 382 गाँव, मऊगंज तहसील के 341 तहसील के, 343 गाँव हनुमना तहसील के और देव तालाब तहसील के गाँव जोड़कर नया जिला होगा। सीएम शिवराज ने मंच से कागज लहराते हुए कहा था कि मैं नक्शा भी लेकर आया हूँ, पूरी तैयारी करके आया हूँ जैसे परीक्षा से पहले तयारी करते हैं वैसे ही पूरी तैयारी करके आया हूँ, आज से इस नए जिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 अगस्त को यहाँ झंडा फहराया जायेगा।

Share:

भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के लिए राहुल गांधी को आमंत्रित किया गुजरात कांग्रेस ने

Sun Aug 13 , 2023
अहमदाबाद । गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर (On the Land of Mahatma Gandhi and Sardar Patel) भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण (Second Phase of Bharat Jodo Yatra) का उद्घाटन करने के लिए (To Inaugurate) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आमंत्रित किया (Invited) । पहले चरण की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved