img-fluid

मट्टू सटोरिए ने जमकर बांटा थाना स्टाफ को होली की धन रुपी गुजिया!

March 24, 2022

  • रंगों के साथ चरम पर रहा ओपन क्लोज का खेल

जबलपुर। अग्निबाण द्वारा अपने पिछले अंक में इस बात का खुलासा किया था कि कैसे शहर के मध्य नेताओं व लार्ड गंज थाना पुलिस के संरक्षण से लगातार मट्टू सटोरिए का कारोबार नारियल मंडी में फल फूल रहा है, जिसके बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की इस सटोरिए पर कार्यवाही नहीं की गई। वहीं दूसरी तरफ होली आते तक सटोरिए ने कई लाख का कारोबार कर लिया। और बाकायदा थाने के स्टाफ को खुश करने के लिए मिठाई के रूप में धनराशि भी जमकर बाटी।


पुलिस लगातार इस बात का दावा करती आ रही है शहर में सट्टे का कारोबार लगभग समाप्त हो चुका है। बीच में पुलिस द्वारा शहर के सटोरियों पर जमकर कार्यवाही भी की गई थी । हाल ही में 1 फड़बाज की अवैध संपत्ति पर कार्यवाही भी जमकर चर्चाओं का विषय बनी रही, परंतु इतनी बड़ी कार्यवाही हो जाने के बावजूद भी कुछ सटोरीए अभी भी नहीं मान रहे । शायद थानों का संरक्षण इनमें हिम्मत भर देता है जिसके चलते यह इस प्रकार के कारोबार में फल फूल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित नारियल मंडी की जहां पर जमकर सटोरी द्वारा सट्टे का कारोबार किया जा रहा है! स्थानीय सूत्रों के अनुसार 1 दिन में सटोरीए द्वारा कम से कम 2 से 5 लाख का कारोबार किया जा रहा है। पुलिसिया सूत्रों के अनुसार मट्टू केसरवानी क्षेत्र का पुराना सटोरी रह चुका है साथ ही गांजे का भी कारोबार करता है। बाकायदा पुलिस द्वारा इस पर कई बार कार्यवाही की जा चुकी है परंतु इस समय थाने के संरक्षण के चलते मट्टू दिलेरी से सट्टा खिला रहा है।

सिपाहियों का पूरा संरक्षण
जब पुलिस अधीक्षक द्वारा सटोरियों और फड़बाजों पर कार्यवाही की गई थी तो शहर में अवैध रूप से कार्य करने वालों पर हड़कंप मच गया था। कई सटोरियों ने तो अपनी दुकान ही बंद कर ली और शहर छोड़ दिया कुछ का कहना था कि एसपी साहब चले जाएं उसके बाद ही सट्टा खिलाएंगे। परंतु मट्टू केसरवानी ने इन शब्दों से परे आकर अपना काम बड़ी ही तेजी से शुरू करके फिर से बड़े स्तर पर फैला लिया है। इतनी कड़ी कार्यवाही के उपरांत एक सटोरी ने कैसे इतनी जल्दी अपने काम को बढ़ा लिया है यह समझ से परे हैं। बिना थाने के संरक्षण के चलते ऐसा होना असंभव है कहते हैं थाने के कुछ सिपाहियों द्वारा मट्टू के काम को बढ़ाने में मदद की गई है। राजनैतिक सूत्र बताते हैं कि सटोरी को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है अर्थात थाने वा नेताओं के संरक्षण के चलते मट्टू क्षेत्र में मान्यता प्राप्त सट्टा खिलाने में सफल हो गया है।

Share:

एमएस धोनी ने 14 साल बाद छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

Thu Mar 24 , 2022
नई दिल्ली। चेन्नई सपुर किंग्स (Chennai Sapur Kings) आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उसने चार बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की करिश्माई कप्तानी में इस टीम ने नई ऊंचाइयां हासिल की, अब धोनी ने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके टीम की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved