भोपाल। जिला अदालत में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगी। इसमें 13,309 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लगभग 44.38 करोड़ रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। इससे पहले प्रधान जिला न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इसका शुभारंभ किया। लंबित 19,685 रैफर्ड प्रकरणों में से 1746 का निराकरण किया गया। प्रि-लिटिगेशन के 49,514 रैफर्ड प्रकरणों में से 11,563 का निराकरण हुआ।
चेक बाउंस से संबंधित निराकृत 642, मोटर दुर्घटना दावा के 333, आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण के 493, विद्युत अधिनियम प्रकरणों की संख्या 126, श्रम विभाग से संबंधित प्रकरणों की संख्या 5, यातायात नियमों के उल्लंघन संबंधी ई-ट्रैफिक चालान 2503, जलकर एवं सम्पत्ति कर संबंधी व अन्य प्रकरणों की संख्या 7790, पारिवारिक प्रकरणों की संख्या 126, बैंक रिकवरी प्रकरणों की संख्या 162, चेक बाउंस एवं मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरणों का एक ही दिन में निराकरण किया गया। खास बात यह है कि इनका निराकरण नियमित न्यायालय में एक वर्ष से अधिक अवधि में भी होना संभव नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved