ग्वालियर। राजश्री गुटखा (Rajshree Gutkha) लेने के बाद बिना पैसे दिए भाग रहे नशेड़ी युवक (drug addict) की दुकानदार और उसके बेटों ने सरिया मारकर हत्या (murder with a bar) कर दी। हमलावर पिता पुत्र ने दौड़ लगा रहे नशेड़ी का पीछा किया और तब तक पीटा जब तक वह बेसुध हो गया। परिजन युवक (kin youth) को मृत हालत में लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव विच्छेदन गृह पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को दबोच कर घटना के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
कम्पू थाना क्षेत्र स्थित ललितपुर कॉलोनी निवासी संजय उर्फ सुभाष उर्फ मटका शाक्य 26 वर्ष गुटखा खाने का आदी था। शुक्रवार दोपहर के समय मटका घर के पास ही करनसिंह चौरसिया की दुकान पर राजश्री लेने पहुंचा। राजश्री लेने के बाद वह बिना पैसे दिए जाने लगा तो करनसिंह ने उससे पांच रुपए मांगे। नशे का आदी मटका उर्फ संजय दुकानदार को गरियाकर भागने लगा। करनसिंह दुकान से बाहर निकाला और अपने बेटे सचिन को आवाज लगाकर बुला लिया। सचिन और पिता संंजय शाक्य का पीछा करने लगे। थोड़ी दूर जाकर पिता पुत्र ने उसे घेर लिया। सचिन के हाथ में सरिया था। सचिन ने नशेड़ी युवक पर सरिए से हमला करना शुरु कर दिए। बताया गया है कि सड़क पर पटककर पिता पुत्र ने संजय शाक्य को पीट-पीटकर बेसुध कर दिया। संजय को अधमरा करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। जैसे ही परिजनों को संजय के ऊपर सरिए से हमला करने का पता चला वह मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में लेकर उसे चिकित्सालय पहुंचे। सूत्रों की माने तो संजय की मौके पर ही मौत हो गई थी। संजय को देखकर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved