img-fluid

गुटखा लेकर भागे मटका की सरिया मारकर हत्या

November 11, 2022

ग्वालियर। राजश्री गुटखा (Rajshree Gutkha) लेने के बाद बिना पैसे दिए भाग रहे नशेड़ी युवक (drug addict) की दुकानदार और उसके बेटों ने सरिया मारकर हत्या (murder with a bar) कर दी। हमलावर पिता पुत्र ने दौड़ लगा रहे नशेड़ी का पीछा किया और तब तक पीटा जब तक वह बेसुध हो गया। परिजन युवक (kin youth) को मृत हालत में लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव विच्छेदन गृह पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को दबोच कर घटना के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

 

कम्पू थाना क्षेत्र स्थित ललितपुर कॉलोनी निवासी संजय उर्फ सुभाष उर्फ मटका शाक्य 26 वर्ष गुटखा खाने का आदी था। शुक्रवार दोपहर के समय मटका घर के पास ही करनसिंह चौरसिया की दुकान पर राजश्री लेने पहुंचा। राजश्री लेने के बाद वह बिना पैसे दिए जाने लगा तो करनसिंह ने उससे पांच रुपए मांगे। नशे का आदी मटका उर्फ संजय दुकानदार को गरियाकर भागने लगा। करनसिंह दुकान से बाहर निकाला और अपने बेटे सचिन को आवाज लगाकर बुला लिया। सचिन और पिता संंजय शाक्य का पीछा करने लगे। थोड़ी दूर जाकर पिता पुत्र ने उसे घेर लिया। सचिन के हाथ में सरिया था। सचिन ने नशेड़ी युवक पर सरिए से हमला करना शुरु कर दिए। बताया गया है कि सड़क पर पटककर पिता पुत्र ने संजय शाक्य को पीट-पीटकर बेसुध कर दिया। संजय को अधमरा करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। जैसे ही परिजनों को संजय के ऊपर सरिए से हमला करने का पता चला वह मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में लेकर उसे चिकित्सालय पहुंचे। सूत्रों की माने तो संजय की मौके पर ही मौत हो गई थी। संजय को देखकर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।



संजय की मां का कहना है कि मेरी बेटी की ग्यारह दिन पहले ही बीमारी से मौत हुई है। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुुंच गई और शव को विच्छेदन गृह भेज करनसिंह व सचिन को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Share:

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को 20 का सश्रम कारवास

Fri Nov 11 , 2022
खरगोन। न्यायालय (Court) ने शुक्रवार को नाबालिग से दुष्कर्म (rape of minor) करने वाले आरोपित को 20 वर्ष के सश्रम कारावास (rigorous imprisonment) की सजा सुनाई है। मामला इस प्रकार है कि खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र (Mengaon police station area of ​​Khargone district) में 10 जून 2018 को पीडिता अपने दादा-दादी को बस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved