img-fluid

मथुराः रामनवमी पर जामा मस्जिद के छज्जे पर चढ़कर फहराया भगवा झंडा, 4 गिरफ्तार

April 01, 2023

मथुरा (Mathura)। रामनवमी पर शोभायात्रा (Procession on Ram Navami) के दौरान बृहस्पतिवार शाम चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) के छज्जे पर खड़े होकर भगवा झंडा लहराने (hoisting saffron flag) के मामले में गोविंदनगर पुलिस ने चार युवकों (four youths arrested) को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं। उधर, चौक बाजार मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीते दिन की घटना के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने इन्हें खदेड़ दिया।

पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आए। डीग गेट चौकी पर आईजी और एसएसपी कैंप लगाए रहे और पल-पल की जानकारी लेते रहे।


रामनवमी के दिन शोभायात्रा जब चौक बाजार में स्थित जामा मस्जिद के सामने पहुंची तो यात्रा में शामिल तीन युवक जामा मस्जिद के छज्जे पर चढ़ गए और भगवा झंडा लहराने लगे। बृहस्पतिवार देर रात पहचान के बाद पुलिस ने तीन युवकों को उनके घरों से उठाया। इनके सहित गोविंदनगर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पहचान होने पर अन्य युवकों को पकड़ने की बात भी कही है।

मस्जिद के आसपास रही कड़ी सुरक्षा
रमजान के दूसरे जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस दिखी। चौक बाजार की जामा मस्जिद और ईदगाह पर पुलिस और प्रशासन के अफसर निगाह बनाए रहे, वहीं पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया। चौक बाजार में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह अपने अधीनस्थों के संग मुस्तैद रहे। दोपहर ढाई बजे बाद कुछ युवकों ने जामा मस्जिद के मुख्य गेट पर आकर नारेबाजी की। पुलिस ने लाठी फटकारी तो भाग खड़े हुए। डीगगेट पर आईजी आगरा जोन दीपक कुमार और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय डेरा डाल रहे। वे यहां से चौक बाजार और ईदगाह पर हर गतिविधि पर नजर बनाए रहे।

खराब नहीं होने देंगे भाईचारा, रहेंगे मिलजुल कर
रामनवमी के दिन जामा मस्जिद के छज्जे पर चढ़कर भगवा लहराने के अगले दिन मस्जिद के आसपास दुकानें करने और रहने वाले लोगों ने आपसी सौहार्द और भाइचारा दिखाया। बिना किसी तनाव के रोज की तरह आपस में बतियाते दिखे। इन लोगों से जब बता की तो बताया कि वर्षों से हम भाईचारा बनाए हुए हैं, इसमें कोई दरार नहीं डाल सकता। कुछ युवकों ने भले ही गलत किया हो लेकिन इसका हमारी दिनचर्या पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पुलिस अपना काम कर रही है और हम एक-दूसरे को सहयोग करते रहेंगे।

Share:

हावड़ा रामनवमी हिंसा मामले में BJP पहुंची हाईकोर्ट, बंगाल सरकार ने CID को सौंपी जांच

Sat Apr 1 , 2023
कोलकाता। हावड़ा में रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर भड़की हिंसा (West Bengal Violence) का केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से फोन पर बात की है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था (law and order in west bengal) की स्थिति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved