img-fluid

मथुरा : ऑनलाइन बिक रहा है गोवर्धन पर्वत, एक पत्थर की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

February 08, 2021

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र गिरिराज पर्वत (Giriraj Mountains) की शिलाओं को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। यह बिक्री एक कंपनी लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स (Laxmi Divine Article Stores) कर रही है। इस संस्था ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी इंडिया मार्ट (चेन्नई) पर बकायदा विज्ञापन भी डाला है। शिला की कीमत 5 हजार रुपए रखी है। साथ ही कंपनी ने नेचुरल गिरी गोवर्धन शिला गोवर्धन स्टोन गिरिराज कृष्ण शिला नाम लिखा है। गिरिराज शिला की एक तस्वीर भी लगाई गई है और इसकी कीमत 5,175 रुपए रखी गई है।


सोमवार को जब इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर साधु-संतों और ब्रजवासियों ने देखा तो उनमें आक्रोश पनपने लगा। श्रद्धालुओं व संतों ने गोवर्धन थाना का घेराव कर हंगामा किया। आस्था से खिलवाड़ बताते हुए कंपनी मालिक और कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की गई है। परिक्रमा में रह रहे दीनबंधु दास महाराज ने बताया कि गिरिराज जी महाराज हम सभी साधु संतों और ब्रजवासियों के इष्ट हैं। धार्मिक ग्रन्थों में लिखा हुआ है कि गिरिराज जी की शिला को गिरिराज तलहटी से बाहर ले जाना निषिद्ध है।

लोगों ने कहा कि सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए गोवर्धन पर्वत को बेचे जाने की कोशिश की जा रही है। गोवर्धन शिला की कीमत लगाकर उसे खुलेआम बेचा जा रहा है। ऐसे लोग हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। संतों का कहना है आए दिन देश में हिन्दू भावनाओं के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। कभी हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर कोई अभद्र टिप्पणी कर देता है तो कभी कोई भगवान राम को लेकर कुछ बोल देता है। ऐसे में ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को इस ओर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

Share:

केन्‍द्र सरकार कंपनियों के निजीकरण व घाटे वाली सरकारी कंपनियों को बंद करने की योजना बना रही है

Mon Feb 8 , 2021
नई दिल्ली । सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) की संख्या घटाकर सिर्फ दो दर्जन तक सीमित कर सकती है जो 300 से भी ज्यादा है। दरअसल, सरकार ने इस बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण की नई नीति पेश की है। इसके तहत नॉन-कोर सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करने के साथ-साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved