नई दिल्ली। वाराणसी की जिला अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी(Gyanvapi) शृंगार गौरी मामले (Case ) की पोषणीयता पर सवाल उठाने वाली याचिका खारिज कर दी और कहा कि वह पूजा के अधिकार की मांग वाली याचिका पर सुनवाई जारी रखेगी. मामले में अगली सुनवाई अब 22 सितंबर 2022 को होगी. कोर्ट के इस फैसले से हिंदू पक्ष में खुशी की लहर है. उन्होंने इसका स्वागत किया है. वहीं इन सबके बीच आज दो अन्य अहम मामलों में भी सुनवाई होनी है. आइए जानते हैं क्या हैं वो मुद्दे.
2. कुतुबमीनार परिसर में पूजा की इजाजत का मांग का मामला
आज दिल्ली में भी इस तरह के एक मामले की सुनवाई होनी है. यह मामला कुतुबमीनार परिसर (Qutub Minar Complex) में पूजा की इजाजत की मांग से जुड़ा है और इसकी सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में होगी. खुद को पक्षकार बनाने की मांग करने वाले महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह के वकील कोर्ट में नहीं पहुंचे थे, जिस वजह से पिछली तारीख पर सुनवाई टल गई थी. पूरे मामले की सुनवाई अब आज होगी. हालांकि आज होने वाली सुनवाई उस अर्ज़ी पर है जिसमें एक व्यक्ति ने आगरा से लेकर मेरठ तक की हुई जमीन को अपनी पुश्तैनी विरासत बताया है और इस लिहाज से कुतुब मीनार पर भी अपना अधिकार बताया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved