मथुरा। थाना बलदेव पुलिस एवं स्टेटिक टीम प्रभारी ने अरतौनी चेक पोस्ट पर मंगलवार देर शाम आल्टो कार (Alto car) से करीब 36 किलो चांदी के घुंघरू बरामद (Around 36 kg of silver Ghungroos recovered) किए हैं। पुलिस ने बरामद चांदी को कर वाणिज्यकर के जीएसटी कार्यालय भेज दिया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया है। मंगलवार शाम को स्टेटिक टीम प्रभारी जितेन्द्र कुमार व थाना बलदेव पुलिस बलदेव-सादाबाद रोड पर अरतौनी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान सादाबाद से आ रही एक आल्टो कार को रोककर चेक किया। टीम ने गाड़ी से करीब 36 किलो चांदी के घुंघरू बरामद किये। पुलिस के अनुसार कार में सवार दो युवक चांदी के बारे में कोई कागजात नहीं दिखा सके और न ही वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
प्रभारी निरीक्षक बलदेव नरेन्द्र यादव ने बताया कि शाम को चेकिंग के दौरान टीम ने अरतौनी चेकपोस्ट से एक आल्टो कार सवार साहब सिंह व जितेन्द्र निवासी बिसावर के पास से 36 किलो चांदी के घुंघरू जब्त किए है। दोनों चांदी के बारे में कोई कागजात नहीं दिखा सके। इस पर चांदी को जब्त कर चांदी वाणिज्यकर के जीएसटी विभाग को सौंप दिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved