इंदौर। दो दिन पहले तक भाजपा प्रत्याशी की जीत तय मान रहे सट्टा बाजार का गणित भी कम मतदान को लेकर डगमगा रहा है। दो दिन पहले जहां भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के भाव मात्र 15 पैसे थे, वहीं कल बढक़र 40 पैसे हो गए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के भाव 1 रु. 60 पैसे चल रहे हैं। यानी अब भी सट्टा बाजार में भाजपा की स्थिति मजबूत है।
वैसे तो सट्टा बाजार भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की जीत के लिए अब भी आश्वस्त है, लेकिन कम मतदान को लेकर गणित डगमगा गया है और भाव ऊपर-नीचे हो रहे हैं। हालांकि कोई भी बड़ा सटोरिया हार-जीत का सट्टा खेलने के लिए तैयार नहीं है। केवल 10-20 हजार रुपए तक का व्यापार आईपीएल का सट्टा करने वाले कर रहे हैं। हालांकि सट्टा बाजार चुनावी जीत-हार को तय करने में कई बार विफल रहा है।
पिछली बार अंतरसिंह दरबार की जीत सट्टा बाजार तय मान रहा था और उनके भाव मात्र 15 पैसे थे, लेकिन उषा ठाकुर को हारा हुआ मानकर चल रहे सट्टा बाजार मुंह की खाना पड़ी और वह चुनाव जीत गई। इससे पहले तुलसी सिलावट और प्रकाश सोनकर के बीच हुई जंग में तुलसी सिलावट की जीत का भाव मात्र 2 पैसे था, लेकिन प्रकाश सोनकर चुनाव जीत गए। अब तो स्थिति यह है कि मतदाताओं की खामोशी को देखकर सट्टा बाजार भी हार-जीत की जंग का अनुमान लगाने में विफल नजर आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved