• img-fluid

    स्कूल में गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता् का आयोजन

  • December 23, 2022

    आष्टा। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूलए आष्टा में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म समारोह के उपलक्ष्य पर गणित विभाग द्वारा गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संचालिका श्रीमती पायल अली द्वारा किया गया। श्रीनिवास रामानुजन ने गणित ;डंजीमउंजपबेद्ध के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है उन्होंने गणित के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन पर गणित दिवस मानाने की घोषणा की थी। देश में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है।
    विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य पर कक्षा.4 के छात्रों द्वारा प्रार्थना सभा में गणित विषय से संबंधित लघु नाटिका का मंचन किया गया। प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले 11वीं के छात्रों द्वारा गणित के महत्व को नाट्य तथा हास्य प्रस्तुतियों के माध्यम से समझाया गयाए जिसमें छात्रों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई। गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की तार्किक क्षमताए बुद्धिए तथ्यों के विश्लेषण का विकास कराना है।



    इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में आयोजित हुआ जिसमें कक्षा.3 से कक्षा .5 कक्षा .6 से कक्षा .8 तथा कक्षा .9 से कक्षा .11 तक के छात्रों स िमलित किया गया। जिसमें यमुना हाउस, कावेरी हाउस ,नर्मदा हाउस, तथा ब्रह्मपुत्र हाउस के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा. 3 से 5 तक के वर्ग में प्रथम स्थान यमुना हाउस, द्वितीय स्थान कावेरी हाउस, तथा तृतीय स्थान नर्मदा हाउस ने प्राप्त किया कक्षा. 6 से 8 तक के वर्ग में प्रथम स्थान यमुना हाउस द्वितीय स्थान ब्रह्मपुत्र हाउस, तृतीय स्थान कावेरी हाउस ने प्राप्त किया कक्षा. 9 से 11 तक के वर्ग में प्रथम स्थान नर्मदा हाउस, द्वितीय स्थान ब्रह्मापुत्र हाउस, तथा तृतीय स्थान कावेरी हाउस ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मु य अतिथि के रूप में स्कूल संचालक सैय्यद परवेज़ अली , श्रीमती पायल अली , बहादुर सिंह सेंधव, ज्ञान सिंह ठाकुर उपस्थित रहें।

    Share:

    विधायक की पहल पर करोड़ो की लागत से नई सड़कें मंजूर

    Fri Dec 23 , 2022
    6 सड़को के निर्माण कार्य की मांग विधायक ने सीएम से की थी सीहोर। राज्य सरकार ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन सड़क निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी है इन सड़को का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि इन सभी 6 सड़को के निर्माण कार्य की मांग विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved