• img-fluid

    महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र में 5 लाख रुपए की सामग्री आई

  • October 23, 2021

    उज्जैन। गुजरात के अहमदाबाद के श्रद्धालु द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में संचालित होने वाले अन्न क्षेत्र के लिए 5 लाख रुपए की खाद्य सामग्री भेंट की गई। अहमदाबाद के बगदाना के बजरंग दास सीताराम द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित महाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में रुपये 5 लाख की खाद्य सामग्री दान की गई। उक्त दानदाता द्वारा पूर्व में श्रावण माह में भी रुपए 5 लाख की सामग्री दान में दी जा चुकी हैं। आज भी दूरभाष पर चर्चा उपरांत उपरोक्त खाद्य सामग्री उज्जैन के व्यापारी के माध्य्म से अन्नक्षेत्र पहुचाई गई। जिसमें 2000 किलो चावल, 1000 किलो तुवर दाल, 100 किलो मूंग मोगर, 100 किलो मूंग छिलका, 100 किलो उड़द छिलका, 200 किलो रवा, 200 किलों बेसन, 50 किलों टीन, 10 टीन शुद्ध घी, 25 किलो जीरा, 60 किलो मिर्च पावडर, 60 किलो पिसा धनिया, 5 किलो कसूरी मैथी, 10 किलो राई, 30 किलो चाय पत्ती व 250 किलो सर्फ शामिल हैं।



    इसके अतिरिक्त उज्जैन निवासी आलोक ऐरन एवं नितिन गर्ग द्वारा अपने मित्र विशाल गॉंधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 10 किलो हल्दी , 10 किलो पिसा धनिया, 6 किलो लाल मिर्च व 25 किलो नमक अन्नक्षेत्र में दान किया गया। उक्त जानकारी अन्नक्षैत्र प्रभारी निनाद काले द्वारा दी गई।

    Share:

    कमलनाथ कहते थे चलो-चलो, खुद ही चले गए

    Sat Oct 23 , 2021
    पृथ्वीपुर में जमकर बरसे शिवराज वे जब मुख्यमंत्री बने तो वल्लभ भवन में ही सो गए भोपाल। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र (Prithvipur Assembly Constituency) में उपचुनाव को लेकर चुनावी हलचल अब शबाब पर है। उपचुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को पांचवीं बार इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved