उज्जैन। गुजरात के अहमदाबाद के श्रद्धालु द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में संचालित होने वाले अन्न क्षेत्र के लिए 5 लाख रुपए की खाद्य सामग्री भेंट की गई। अहमदाबाद के बगदाना के बजरंग दास सीताराम द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित महाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में रुपये 5 लाख की खाद्य सामग्री दान की गई। उक्त दानदाता द्वारा पूर्व में श्रावण माह में भी रुपए 5 लाख की सामग्री दान में दी जा चुकी हैं। आज भी दूरभाष पर चर्चा उपरांत उपरोक्त खाद्य सामग्री उज्जैन के व्यापारी के माध्य्म से अन्नक्षेत्र पहुचाई गई। जिसमें 2000 किलो चावल, 1000 किलो तुवर दाल, 100 किलो मूंग मोगर, 100 किलो मूंग छिलका, 100 किलो उड़द छिलका, 200 किलो रवा, 200 किलों बेसन, 50 किलों टीन, 10 टीन शुद्ध घी, 25 किलो जीरा, 60 किलो मिर्च पावडर, 60 किलो पिसा धनिया, 5 किलो कसूरी मैथी, 10 किलो राई, 30 किलो चाय पत्ती व 250 किलो सर्फ शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved