• img-fluid

    तय समय पर भुगतान न मिलने के कारण मैच अधर में

  • September 13, 2022

    रोड सैफ्टी के आयोजकों को होलकर स्टेडियम में प्रवेश से रोका

    इंदौर। रोड सैफ्टी लीजेंड वल्र्ड सीरिज (Road Safety Legend World Series) के तहत दूसरा चरण इंदौर (Indore) में 17 से 19 सितंबर तक होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा। इसके लिए मैजेस्टिक लीजेंड स्पोट्र्स कंपनी (Majestic Legend Sports Company) ने तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन भुगतान नहीं मिलने के चलते  इन्दौरी जमीं पर होने वाले यह सभी पांचों मैच अधर में हो गए हैं।


    आयोजकों को लाइट सहित मैदान की अन्य व्यवस्थाओं के लिए एमपीसीए को लगभग 50 लाख रुपए जमा कराना थे। तय समय पर यह भुगतान नहीं हुआ तो आज सुबह आयोजक तथा उनके स्टाफ को स्टेडियम में प्रवेश से रोक दिया गया और सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। स्टेडियम में बैनर-पोस्टर लगना शुरू हो गए थे और ब्राडकॉस्टिंग टीम भी इंदौर पहुंच गई, लेकिन सभी तैयारियों को रोक दिया गया है। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने कहा कि आयोजकों को हमें 10 सितंबर तक भुगतान करना था। हमने उन्हें एक दिन की और मोहल्लत दी, लेकिन कल भी उन्होंने भुगतान नहीं किया। इस कारण आज स्टेडियम में प्रवेश नहीं देने का फैसला लेना पड़ा। इस संबंध में आयोजन कंपनी के अजीत बरुआ सेे चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

     मैचों में खेलने वाले थे सचिन, रैना, युवराज, पठान

    इंदौर में होने वाले इन पांच मैचों में सचिन तेंडुलकर, सुरेश रैना, युवराजसिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान (Sachin Tendulkar, Suresh Raina, Yuvraj Singh, Irfan Pathan, Yusuf Pathan) जैसे खिलाड़ी खेलने वाले हैं। पहला चरण कानपुर में खेला जा रहा है।

    Share:

    'जासूस' के आरोप में पाक जेल में बंद सख्‍स को मिलेंगे 10 लाख, SC ने दिया केंद्र सरकार को आदेश

    Tue Sep 13 , 2022
    नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह उस व्यक्ति को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और जिसमें वेतन और भत्‍ते शामिल हों, का भुगतान करे, जिसे दिसंबर 1976 में पाकिस्तानी अधिकारियों ने जासूसी गतिविधियों (spy activities by Pakistani authorities) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved